ग्रामीणों के विरोध के बाद वाहन मालिकों ने कम किया भाड़ा
Advertisement
ऑटो का भाड़ा बढ़ाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
ग्रामीणों के विरोध के बाद वाहन मालिकों ने कम किया भाड़ा अरियरी(शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड के शेखपुरा-शाहपुर मोड़ पथ पर स्थित भोजडीह गांव के पास वाहन मालिकों द्वारा अचानक भाड़ा बढ़ाने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व वाहन चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद […]
अरियरी(शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड के शेखपुरा-शाहपुर मोड़ पथ पर स्थित भोजडीह गांव के पास वाहन मालिकों द्वारा अचानक भाड़ा बढ़ाने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व वाहन चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद इसकी सूचना थानाप्रभारी को दी गयी. इसके बाद आसपास के बुद्धिजीवियों, आक्रोशित ग्रामीणों व वाहन चालकों की बैठक हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, शेखपुरा से भोजडीह का किराया पहले पांच रुपया था, जिसे वाहन मालिकों ने बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया. वाहन मालिकों का कहना था कि डीजल व पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ गयी है.
इससे नुकसान हो रहा है. इसके कारण किराया बढ़ाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों व वाहन मालिकों की बैठक में सहमति से कराया तय किया गया. इसके बाद शेखपुरा से भोजडीह गांव का किराया सात रुपया, सनैया व कुसुंभा का किराया 10 रुपया तय किया गया. मौके पर रंजीत महतो, अनिल महतो, गोपाल महतो, गुड्डू कुमार, दिलीप साव, शैलेंद्र पांडेय, राजेश पाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement