शेखपुरा : नहाय-खाय के साथ बुधवार से चैती छठ महानुष्ठान शुरू हो रहा है. इस अनुष्ठान के पहले दिन व्रती स्नान ध्यान के बाद कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण करेंगे. अनुष्ठान के दूसरे दिन उपवास के दूध, भात के साथ खरना कर 36 घंटे का उपवास करेंगी. व्रत के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ प्रदान करेंगे. अनुष्ठान के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ प्रदान करने के बाद पारणwूwूूw के साथ इस पवित्र अनुष्ठान का समापन करेंगे. इस अनुष्ठान को लेकर लोगों ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
इस अनुष्ठान को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखी जा रही है. छठ का प्रसाद तैयार करने के लिए व्रतियों ने मिट्टी का चूल्हा भी तैयार किया है. इस कार्य में महिलाएं कई दिन पूर्व से ही जुटी हुई थी. हालांकि, कार्तिक माह के छठ की तरह इस छठ को लेकर कुछ कम ही उत्साह जिले में देखने को मिल रहा है. लेकिन, फिर भी जिले में छठ को लेकर वातावरण भक्तिमय होता जा रहा है. जिला प्रशासन और नगर परिषद ने छठ घाट पर पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर रखी है.
जिला प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी व्रतियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाये हैं. छठ को लेकर बाजारों में कद्दू की बिक्री होते देखी जा रही है. छठ में मिट्टी के चूल्हा और पकवान का भी काफी महत्व है.