घटना. खेत में ट्रैक्टर ले जाने से फसल की क्षति पर विवाद
Advertisement
ओडीएफ की प्रभातफेरी से लौट रहे युवक पर फायरिंग
घटना. खेत में ट्रैक्टर ले जाने से फसल की क्षति पर विवाद ग्रामीणों ने समझाकर कराया मामला शांत अरियरी : थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत स्थित भोजडीह गढ़ में ओडीएफ की प्रभात फेरी से लौट रहे राजेश पाल पर फायरिंग के बाद पथराव किया गया. बुधवार की सुबह यह घटना खेत में ट्रैक्टर ले जाने […]
ग्रामीणों ने समझाकर कराया मामला शांत
अरियरी : थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत स्थित भोजडीह गढ़ में ओडीएफ की प्रभात फेरी से लौट रहे राजेश पाल पर फायरिंग के बाद पथराव किया गया. बुधवार की सुबह यह घटना खेत में ट्रैक्टर ले जाने से फसल की क्षति हो जाने के क्रम में हुआ. इस घटना में पीड़ित को मामूली चोट लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना पूर्व के विवाद में हुआ है. घटना को लेकर आसपास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि गोलीबारी की घटना का आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. डीह के पास खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर ले जाने के दौरान स्थानीय निवासी बंशी भगत ने फसल नष्ट होने के कारण ट्रैक्टर को ले जाने से मना किया था.
हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाना में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया जा सका है. मामले की जानकारी के पश्चात स्थानीय मुखिया पप्पू चौहान, समाजसेवी नियाज खान, सुधीर महतो, उप सरपंच सत्यनारायण चौहान, लालो पासवान समेत कई लोगों ने दोनों तरफ से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है. फिलहाल अभी तक मामला शांत बताया जा रहा है. स्थानीय थाना अध्यक्ष मिथिलेश चौधरी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement