अपहरणकर्ता के मामा को दबोचने गयी थी पुलिस
Advertisement
ग्रामीणों ने किया हंगामा
अपहरणकर्ता के मामा को दबोचने गयी थी पुलिस ग्रामीणों ने एसपी से न्याय की लगायी गुहार शेखपुरा :करीब एक माह पूर्व जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गद्वदिया गांव निवासी रवि कुमार के द्वारा बेलौनी गांव की एक छात्रा का अपहरण करने के मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने जमकर हंगामा […]
ग्रामीणों ने एसपी से न्याय की लगायी गुहार
शेखपुरा :करीब एक माह पूर्व जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गद्वदिया गांव निवासी रवि कुमार के द्वारा बेलौनी गांव की एक छात्रा का अपहरण करने के मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया.
इस दौरान पुलिस की गिरफ्त से अपहृत आरोपित के मामा को निर्दोष बता कर ग्रामीणों ने जबरन छुड़वा लिया. साथ ही, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसपी का घेराव कर न्याय की गुहार लगायी. इस मौके पर अपहृत के मामा व बिलौनी गांव निवासी सूरज राम की विवाहिता शोभा देवी ने दर्जनों बार ग्रामीणों के समक्ष एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि छात्रा के अपहरण से उसके परिवार का कोई लेना देना नहीं है और नहीं इस मामले में दर्ज प्राथमिकी अारोपित बनाया गया है.
इसके बाद ही भी कोरमा पुलिस अचानक शुक्रवार की देर रात बेलौनी गांव पहुंची और निर्दोष सूरज राम को जबरन हिरासत में ले लिया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों में राजेश्वर राम, रामबृक्ष राम, रामकरना राम, मनोज ढाढ़ी ने बताया कि पुलिस अपहर्ता पक्ष के मेल में आकर निर्दोष सूरज राम को फंसाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि अपहर्ता पक्ष के लोग लगातार कोरमा पुलिस पर पीड़ित का नाम शामिल करने का दबाव भी बना रहे हैं. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर एसपी से गुहार लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement