14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण को लेकर झड़प

शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में शौचालय टंकी का सामूहिक रूप से निर्माण करा रहे परिजनों में विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित अनुपमा देवी ने कोरमा थाने में शिकायत दर्ज करा कर सुरक्षा की गुहार लगायी […]

शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में शौचालय टंकी का सामूहिक रूप से निर्माण करा रहे परिजनों में विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित अनुपमा देवी ने कोरमा थाने में शिकायत दर्ज करा कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि अपने ही रिश्तेदारों ने पति सुधीर कुमार, देवर पप्पू यादव समेत अन्य लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
पुलिस कार्रवाई के बाद दो गुटों में आक्रोश
शुक्रवार की देर रात्रि बेलौनी गांव में अपहरण के आरोपित रवि कुमार के मामा सूरज राम के घर छापेमारी के बाद बेलौनी और गद्वदिया गांव के बीच दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण राजेश्वर राम ने कहा कि इसी तरह के तनाव की स्थिति के कारण वर्ष 1992 में मुरवरिया नरसंघार की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में 5 नाबालिगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अपहरण के इस घटना में सड़क षडयंत्र कारियों की मेल में आकर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस मामले को लेकर कोरमा थानाध्यक्ष ने छापेमारी से इनकार करते हुए कहा कि ग्रामीणों के कहने पर अपहर्ता के मामा से पूछताछ की की जा रही थी. इस मामले में ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें