शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुम्भा गांव के समीप फेरी कर लौट रहे एक कारोबारी सड़क हादसे में जख्मी हो गया. हादसे के बाद जख्मी व्यक्ति की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में जख्मी व घाटकुसुंभा निवासी बाबूलाल राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले दबंगों की दो मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. पीड़ित बाबू राम ने बताया कि वह अपनी लूना गाड़ी पर छुआड़ा और किसमिस की फेरी करता है.
इसी क्रम में बीते शाम जब वह फेरी के बाद शेखपुरा से वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी डीह कुसुम्भा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी. इतना ही नहीं जब वह गिरकर जख्मी हो गया और विरोध करने लगे तब बेरहमी से उसकी पिटाई भी कर दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान दबंगों ने उनके पॉकेट से 9500 रुपये भी निकाल लिया. उन्होंने बताया कि शेखपुरा के कारोबारी अशोक राम से पैसा लेकर जरूरी काम के लिए अपने घर जा रहे थे.