शेखपुरा : उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ आज छठ पर्व का समापन हो गया. शहर से गांवों तक व्रतियों ने सुख, समृद्धि व आरोग्य जीवन की कामना के साथ शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया. छठ आयोजन समिति तथा प्रशासन की ओर से छठव्रतियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये थे. छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ रोशनी की भी व्यवस्था की गयी थी. जिला प्रशासन ने शाम व सुबह के अर्घ के समय दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था.
जिला मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अधिकारी पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग को लेकर सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी थी. एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अमित शरण पूरे जिले में भ्रमणशील रहे. एसपी राजेंद्र कुमार भील भी कई छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये. छठ घाट तक जानेवाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. शेखपुरा-बरबीघा मार्ग पर स्थित रतोइया छठ घाट, महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर छठ घाट, इंदाय पर, हसनगंज छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी.