शेखपुरा : गुरुवार को छठ महापर्व में पहला अर्घ प्रदान करने के लिए छठ घाट पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो गया है. शहर से लेकर सुदूर गांव तक के छठ घाटों को स्वच्छता के माध्यम से चकाचक कर दिया गया है. छठ घाट मार्गों की भी साफ-सफाई कर उस पर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी है.
छठ घाटों से लेकर मार्गों तक को बिजली की रोशनी से चकाचक कर दिया गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसडीओ राकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों ने छठ घाट का मुआयना किया और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के कई घाटों के लिए विशेष निर्देश भी अधिकारियों को दिये. नगर क्षेत्र के शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर रतोइया घाट, महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर सहित नगर क्षेत्र के सभी 11 छठ घाटों को नगर पर्षद द्वारा चकाचक करने का प्रयास किया गया है. कम पानी वाले छठ घाट पर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की गयी है तथा अधिक पानी वाले छठ घाटों पर बांस की बैरिकेटिंग की गयी है,
जिससे व्रती व श्रद्धालु गहरी पानी में नहीं जा सके. छठ को लेकर कई घाटों पर पेशेवर गोताखोरों को भी लगाया गया है. छठ घाट पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है. अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के पूरे जिले के 50 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. सभी सरकारी अस्पतालों, अग्निशामक कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष परचिकित्सक, अभिकरण के अधिकारी व अतिरिक्त दंडाधिकारी को आपातकाल के लिए रखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से छठ मनाने की हर तैयारी का दावा किया गया है. छठ घाट पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए छठ घाट के आधा किलोमीटर पूर्व ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है. वाहन को रोकने के लिए बेरिकेटिंग किया गया है.