शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में बुधवार की देर शाम अरियरी के सैद नगर गांव में ठाकुर चौहान के घर की सीढ़ी पर ही वज्रपात होने से वहां मौजूद चार लोग गंभीररूप से जख्मी हो गए. इस घटना में गांव के जितेंद्र चौहान, अशोक चौहान, द्वारिक चौहान एवं हृदय चौहान को घायल अवस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे समाजसेवी व सनैया पंचायत के प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने बताया कि घटना के वक्त सभी लोग घर के पुराने छत पर मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी क्रम में बारिश आ जाने से सभी लोग घर के नीचे उतर आए.इसके कुछ ही देरबाद घर के ही सीढ़ी पर ठनका गिरने से पूरे घरमें करंट का जबरदस्त झटका लगा. जिससेवहां निचले हिस्से पर बैठे लोग एक दूसरे पर जा गिरे और गंभीर अवस्था में जख्मी हो गए. घायलों को उपचार लाभ के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि स्थिती फिलहाल काबू में है. घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है.