सिरारी गांव के गंगरी गांव की घटना
Advertisement
भय से गांव छोड़ने को विवश ग्रामीणों ने लगायी गुहार
सिरारी गांव के गंगरी गांव की घटना शेखपुरा : सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगरी गांव में चौकीदार की दबंगता से त्रस्त एक पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से मिल कर गुहार लगायी है. दबंगई के कारण गांव छोड़ने को विवश है तथा चौकीदार के भय से पूरा परिवार गांव घुसने की हिम्मत नहीं […]
शेखपुरा : सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगरी गांव में चौकीदार की दबंगता से त्रस्त एक पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से मिल कर गुहार लगायी है. दबंगई के कारण गांव छोड़ने को विवश है तथा चौकीदार के भय से पूरा परिवार गांव घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित मुकेश यादव, उसके बड़े भाई शिव कुमार यादव एवं पिता रामजी यादव ने बताया कि गांव स्थित गैरमजरूआ जमीन पर सैकड़ों की आबादी बसी हुई है और उसी जमीन पर यह लोग भी मिट्टी का घर बना कर रह रहे थे और पास में ही चौकीदार कैलाश यादव भी गैर मजरूआ जमीन पर ही अपना घर बनाये हुए हैं.
पास में ही एक सरकारी चापाकल भी गाड़ा हुआ था. इसी क्रम में इस सरकारी चापाकल पर पानी भरने के दौरान चौकीदार ने उनके साथ मारपीट की थी. इस मामले को लेकर उन्होंने जब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी थी. तभी से चौकीदार इन लोगों के पीछे पड़ा हुआ है और अकसर उनके साथ मारपीट तथा जान मारने की धमकी दे रहा है. जिसके कारण चौकीदार के भय से पूरा परिवार गांव छोड़ कर निकल गया है एवं अपने घर वापस जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है. लोग अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहने को विवश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement