10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा : समादेष्टा कार्यालय पर होमगार्ड जवानों ने काटा बवाल, ड्यूटी बांटने की प्रक्रिया शुरू

शेखपुरा : गुरुवार को दुसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित होमगार्ड का समादेष्टा कार्यालय होमगार्ड जवानों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील रहा. आक्रोशित होमगार्ड के जवानों के हंगामें के कारण अफसर कार्यालय के अंदर ही छिपे रहने को विवश दिखे. स्थिति अनियंत्रित होते देख एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय और सदर थाना की पुलिस पहुंचकर काफी […]

शेखपुरा : गुरुवार को दुसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित होमगार्ड का समादेष्टा कार्यालय होमगार्ड जवानों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील रहा. आक्रोशित होमगार्ड के जवानों के हंगामें के कारण अफसर कार्यालय के अंदर ही छिपे रहने को विवश दिखे. स्थिति अनियंत्रित होते देख एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय और सदर थाना की पुलिस पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद होमगार्डो को काबू में किया.

ड्यूटी बांटने में भेदभाव करने का आरोप लगाकर जिला भर के होमगार्ड जवानों ने जमकर बवाल काटा. नाराज जवानों ने समादेष्टा कार्यालय के बाहर बनाये गये चबुतरे के ईंट को भी उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. दो दिन पहले भी ड्यूटी बांटने में मनमानी पर जवानों ने हंगामा किया था. हंगामे के कारण उस दिन भी ड्यूटी बांटने का काम ठप कर दिया गया था.

लंबे समय तक हड़ताल पर रहने के बाद काम पर लौटने की स्थिति में यहां होमगार्ड जवानों के बीच ड्यूटी पाने की होड़ मची है. एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि जिला में कुल 465 होमगार्ड हैं. हड़ताल के बाद सभी को योगदान कराया जा रहा था. इसी में हंगामा किया गया है.

हालांकि बाद में सभी प्रखंडों का अलग-अलग खेमा बनाकर शांतिपूर्वक योगदान कराने की कार्रवाई की जा रही है. इधर हंगामा कर रहे आक्रोशित कुछ होमगार्ड के जवानों ने बताया कि 75 जवानों को विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात किया जाना है. तैनाती में भेदभाव किया जा रहा है. नजराना देने वाले जवानों को ड्यूटी दी जा रही है जब की लंबी कतार में खड़े लोगों की अनदेखी की जा रही है. इसी के विरोध में हंगामा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें