22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत 12 पर प्राथमिकी

11 योजनाओं में 27 लाख के गबन पर हुई कार्रवाई अरियरी प्रखंड की हुसैनाबाद पंचायत में जांच के बाद कार्रवाई शेखपुरा : मनरेगा योजना में मची लूट के बीच करीब 10 साल बाद शेखपुरा जिले में एक बार फिर एकमुश्त दर्जनभर अधिकारियों के विरुद्ध गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अरियरी प्रखंड […]

11 योजनाओं में 27 लाख के गबन पर हुई कार्रवाई

अरियरी प्रखंड की हुसैनाबाद पंचायत में जांच के बाद कार्रवाई
शेखपुरा : मनरेगा योजना में मची लूट के बीच करीब 10 साल बाद शेखपुरा जिले में एक बार फिर एकमुश्त दर्जनभर अधिकारियों के विरुद्ध गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत में हुए करीब 22 योजनाओं में जांच के बाद 11 योजनाओं में 27 लाख का गबन के खुलासे में पंचायत के मुखिया आलोक कुमार समेत 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर डीआरडीए के डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार ने अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस प्राथमिकी में मुखिया के अलावे अरियरी प्रखंड के वर्तमान प्रोग्राम ऑफिसर व गुलजारबाग पटना निवासी मो असलम हुसैन, लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड में पदस्थापित प्रोग्राम ऑफिसर व अब्दुल हमीद चौक मुंगेर निवासी शहनवाज उल हक, औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में पदस्थापित प्रोग्राम ऑफिसर हरिओम प्रसाद के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये दोनों प्रोग्राम ऑफिसर पूर्व में शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में ही पदस्थापित थे. इस प्राथमिकी में चार पंचायत तकनीकी पदाधिकारी के विरोध में गबन का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें घाट कुसुम्भा प्रखंड के पीटीए नरेंद्र कुमार, शेखपुरा के पीटीए कन्हैया दयाल, अरियरी के पीटीए आलोक कुमार, शेखपुरा के पीटीए राजेश कुमार एवं शेखपुरा प्रखंड के कैथवां पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा ग्राम पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक देवानंद कुमार, अरियरी के हुसैनाबाद पंचायत के पीआरएस राजेश कुमार,
एवं कनीय अभियंता व भीखमपुर नवादा निवासी अरुण कुमार तरुण, लखीसराय बढहिया निवासी व हुसैनाबाद पंचायत के पंचायत सचिव रामनरेश पासवान के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस प्राथमिकी अभियुक्त बने वैसे अधिकारियों और कर्मी जो अभी दूसरे जिले प्रखंड अथवा पंचायत में पदस्थापित हैं वह गबन की घटना के दौरान शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अथवा हुसैनाबाद पंचायत में पदस्थापित थे.
इस मामले को लेकर अरियरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी आवेदन के साथ विभाग के द्वारा योजनाओं में जांच से संबंधित सभी 36 पृष्ठ के दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें लगभग 11 योजनाओं में 27 लाख रुपए का गबन किए जाने का आरोप लगाया गया है. ज्ञात हो गई अरियरी के हुसैनाबाद पंचायत में ग्रामीणों ने मनरेगा योजना से संबंधित 23 योजनाओं में जांच का आदेश दिया था. जिला स्तर पर गठित जांच टीम ने 11 योजनाओं में अनियमितता का खुलासा किया था.
लंबे समय से चल रहे जांच की प्रक्रिया में जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने राज्य निदेशालय को भी कार्रवाई की सिफारिश की थी.इस मामले में अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पंचायती राज विभाग ने 20 अप्रैल 2017 को विभागीय प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना में बड़े घपले को लेकर मुखिया समेत संबंधित 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें