चुनौती. जिले में हत्या, डकैती, चोरी व दुष्कर्म की घटनाओं में आयी बाढ़
Advertisement
पीस फुल सो फॉर पर अपराधी भारी
चुनौती. जिले में हत्या, डकैती, चोरी व दुष्कर्म की घटनाओं में आयी बाढ़ बिहारशरीफ : नालंदा में अपराधियों ने पीस फुल सो फॉर वाली पुलिसिया जुमले की हेकड़ी निकाल कर रख दी है. जिले में हत्या, डकैती, चोरी व दुष्कर्म जैसी संगीन घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. अपराधी दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदातों को अंजाम […]
बिहारशरीफ : नालंदा में अपराधियों ने पीस फुल सो फॉर वाली पुलिसिया जुमले की हेकड़ी निकाल कर रख दी है. जिले में हत्या, डकैती, चोरी व दुष्कर्म जैसी संगीन घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. अपराधी दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने का दुस्साहस कर रहे हैं. डकैती, चोरी व दुष्कर्म की जैसी घटनाएं में इधर खूब प्रतिवेदित हो रहा है. हालांकि कुछ एक मामलों में पुलिस ने बेहतर सफलताएं भी अर्जित की है, लेकिन हाल के दिनों में घटी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं अभी तक पुलिस के लिए चुनौती ही बना है.
ऐसे मामलों में अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द सभी वारदातों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
24 को सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह डीह निवासी व पेशे से सीमेंट व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. पुलिस की नजर में अभी तक सभी अपराधी अज्ञात ही हैं.
28 मई को अपराधियों ने एक युवती की हत्या कर शव को पावापुरी ओपी क्षेत्र के पावा गांव के पास फेंक दिया. इस मामले में अभी एक भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं, मृतका की पहचान भी अधूरी है.
29 मई को अज्ञात अपराधियों ने वेना थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में एक किसान की हत्या गोली मार कर दी. इस मामले में मृतका की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया है.
पुलिस द्वारा एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गयी.
9 मई को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सोनवां गांव में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
19 मई को चेरो में पांचवीं वर्ग की छात्रा के साथ रेप का प्रयास िकया गया़ घटनाओं को लेकर पुिलस नहीं हो रही सचेत़
4 जून को अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवती की बर्बरता पूर्वक हत्या कर व सिर को गायब कर शव को रहुई थाना क्षेत्र के सैद्दल्ली
गांव के पास बॉडी को फेंक कर फरार हो गये.घटना के एक सप्ताह बीत
जाने के बाद भी अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी तो दूर अज्ञात महिला की पहचान भी संभव नहीं
हो पाया है.
12 जून को दिनदहाड़े बिंद थाना क्षेत्र के भट्ठा पर बस पर सवार बिंद प्रखंड के राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर दी.सरकारी कर्मी की हुई दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा सन्न है.घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
12 जून को शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलनी के दूध व्यवसायी अनूप कुमार के घर पर डकैती की भीषण घटना घटी.आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया.आभूषण व नकदी की लूट की गयी.
12 जून को शहर के बैंक कॉलोनी स्थित एक फौजी के घर में भीषण चोरी की घटना घटी.अपराधियों द्वारा घर से तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी.
कई बड़ी घटनाओं में पुिलस के हाथ अब तक खाली
पुिलस के िलए चुनौती बनीं अपरािधक घटनाएं
एसडीपीओ ने बताया
सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि पुलिस सभी वारदातों की सुक्ष्मता पूर्वक जांच कर रही है. निकट भविष्य में पॉजिटिव परिणाम सामने आयेंगे. हर हाल में घटना में संलिप्त सभी अपराधियों
की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement