कार्रवाई. कार की टंकी काट कर ला रहा था विदेशी शराब की खेप
Advertisement
कार से भारी मात्रा में शराब जब्त
कार्रवाई. कार की टंकी काट कर ला रहा था विदेशी शराब की खेप शेखपुरा : सूबे में शराबबंदी के बाद भी अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए माफिया तरह- तरह की तरकीब निकाल रहे है. इसी क्रम में शेखपुरा पुलिस ने रविवार की दोपहर मारुति कार की फ्यूल टंकी काटकर शराब लाने के कारनामों […]
शेखपुरा : सूबे में शराबबंदी के बाद भी अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए माफिया तरह- तरह की तरकीब निकाल रहे है. इसी क्रम में शेखपुरा पुलिस ने रविवार की दोपहर मारुति कार की फ्यूल टंकी काटकर शराब लाने के कारनामों को अंजाम दे रहे कारोबारी का खुलासा किया है. हालांकि पुलिस कार्रवाई में शहर के गोल्डन चौक निवासी कुंदन लोहार नामक कारोबारी वहां से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने शराब लदी मारुति कार को जब्त कर लिया.
टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी शशि भूषण के नेतृत्व में गोल्डन चौक कटारी रोड किनारे खड़ी उक्त मारुति कार की तलाशी ली, जिसमें पिछली सीट के नीचे फ्यूल टंकी को काटकर उसमें शराब का खेप लाने के कारोबार का खुलासा किया गया. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 375 एमएल का 27 बोतल विदेशी शराब बरामद किया
जो झारखंड से लाया जा रहा था. मारुति 800 कार में फ्यूल टंकी के स्थान पर गियर बॉक्स के समीप 5 लीटर का 2 गैलन में पेट्रोल रखकर पाइपलाइन के जरिए गाड़ी संचालन का काम किया जा रहा था. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दरम्यान झरझरी क्लिनिक वर्कशॉप चलाने वाले गोल्डन चौक निवासी कुंदन लोहार के घर की भी सघन तलाशी की गयी. लेकिन घर के अंदर से शराब बरामद नहीं हो सका.
पार्टनरशिप पर खरीदी थी कार :
रविवार को पुलिस हत्थे चढ़ा शराब से लदा मारुति 800 कार को गोल्डन चौक निवासी कुंदन लोहार ने पार्टनरशिप पर खरीदी थी. बीआर 52/8680 नंबर के इस कार को झारखंड से शराब का अवैध खेप लाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था. इस मारुति कार के फ्यूल टैंक को काट कर फ्यूल के लिए अलग जुगाड़ किया गया था.
दरअसल मारुति कार के पिछले सीट के नीचे ही फ्यूल टैंक होता है. ऐसी स्थिति में कार के पिछले सीट के नीचे ढंककर फ्यूल टैंक में शराब छिपाकर लाया जाता था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब को बरामद कर लिया. इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बरामद आरएस ब्रांड का शराब झारखंड का है. उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी कुंदन लोहार अपने अन्य सहयोगी के साथ इस कारोबार को अंजाम दे रहा था.
छापेमारी के दौरान शराब से लदी कार सड़क किनारे आरोपी के घर के सामने खड़ी थी. जब तक गाड़ी की तलाशी पूरी की जाती तब तक तेज बारिश की आड़ में कारोबारी वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना को लेकर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के साथ-साथ कारोबार से जुड़े सभी नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement