शेखपुरा : सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को जल्द ही अपनी पहचान मिलेगी. इस क्रम में फुटपाथ विक्रेताओं को शिविर लगाकर पहचान पत्र वितरण किया जायेगा. बताया जाता है कि आगामी 24 जून को नगर परिषद क्षेत्र के सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को शिविर लगाकर पहचान पत्र वितरित किया जाएगा. शिविर का आयोजन नगर परिषद कार्यालय में प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश व जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में किया जायेगा.
इस संबंध में फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार व कोषाध्यक्ष चंद्रिका दास ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन का फुटपाथ विक्रेताओं को काफी समय से इंतजार था. काफी संघर्ष के बाद आखिरकार फुटपाथी विक्रेताओं को अपनी पहचान मिलने जा रहा है. इस संबंध में पिछले दिनों प्रधान सचिव के पहल पर सर्वेक्षित फुटपाथी दुकानदारों के आधार कार्ड व बैंक खाता का कॉपी की मांग की गयी. तत्पश्चात आखिरकार 24 जून को शिविर लगाकर पहचान पत्र वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया. विभाग के इस निर्णय से फुटपाथी विक्रेताओं में काफी खुशी देखी जा रही है.