22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में काेताही पर नपे दारोगा, किया निलंबित

बिहारशरीफ : दारोगा की करतूत की जानकारी के बाद पूरा पुलिस महकमा सन्न रह गया. दारोगा जी अपने थाने में रखे पासपोर्ट व बहुमूल्य कागजों को फाड़कर सीधे नाले में बहा देते थे. जिस कांड के लिए इन्हें अधिकृत किया जाता था,उसके प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी व इनकी मरजी से ही होती थी.अगर कोई दूसरा […]

बिहारशरीफ : दारोगा की करतूत की जानकारी के बाद पूरा पुलिस महकमा सन्न रह गया. दारोगा जी अपने थाने में रखे पासपोर्ट व बहुमूल्य कागजों को फाड़कर सीधे नाले में बहा देते थे. जिस कांड के लिए इन्हें अधिकृत किया जाता था,उसके प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी व इनकी मरजी से ही होती थी.अगर कोई दूसरा पुलिस ऑफिसर इसमें हस्तक्षेप किया तो फिर उसकी खैर नहीं. दारोगा जी थानाध्यक्ष से भी उलझने में संकोच नहीं करते थे. मामला वेन थाने से संबंध रखता है.

वेन थाने में पदस्थापित सहायक दारोगा रामलखन सिंह यादव की इस दादागिरी की जानकारी जब पुलिस कप्तान को मिली तो वह भी हतप्रद रह गये. तत्काल इस मामले की जांच राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार को दी गयी. जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आया वह और चौंकाने वाला था. एसडीपीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को बताया कि वेन थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक थाना क्षेत्र के पब्लिक के बीच बेतुका बात कर पुलिस की गोपनीयता भंग करते हैं.

वेन थाना कांड संख्या 37\\17 के अनुसंधानकर्ता रहे श्री यादव द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था. जब वेन थानाध्यक्ष द्वारा इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तो सहायक दारोगा रामलखन सिंह यादव के द्वारा कांड दैनिकी संख्या-03 के पारा 22 में स्वयं अंकित कर दिये .

कि हमारे थाने पर उपस्थित रहने के बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा बगैर मेरी जानकारी के मेरे कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने जांच रिपोर्ट में बताया है कि दारोगा द्वारा थाने में रखे पासपोर्ट, आचरण पत्र एवं बहुमूल्य कागजात को फाड़कर नाले में फेंक दिया जाता है,जो इनके संदिग्ध आचरण ,अनुशासनहीनता,कर्त्तव्यहीनता एवं लापरवाही को दर्शाता है.जांच रिपोर्ट आने के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने आरोपित दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें