आयोजन. सभी विजयी पार्षदों को दिलायी जायेगी शपथ
Advertisement
नगर सभापति का चुनाव आज
आयोजन. सभी विजयी पार्षदों को दिलायी जायेगी शपथ शेखपुरा : नगर परिषद् सभापति के होने वाले चयन को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. सभापति का चयन शुक्रवार को किया जायेगा. समाहरणालय के सभागार में इस अवसर पर पहले सभी विजयी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. इस बैठक में डीडीसी निरंजन […]
शेखपुरा : नगर परिषद् सभापति के होने वाले चयन को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. सभापति का चयन शुक्रवार को किया जायेगा. समाहरणालय के सभागार में इस अवसर पर पहले सभी विजयी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. इस बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा सहित कई दंडाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को होने वाली चयन प्रक्रिया के पूरे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई निर्देश जारी किया. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाहरणालय को किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
समाहरणालय के सामने से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर धारा 144 लगा दिया गया है. इस पथ पर लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जायेगा. नगर क्षेत्र में किसी प्रकार के तनाव के मद्देनजर दो बीडीओ को दंडाधिकारी बना कर नगर क्षेत्र में तैनात किया गया है. समाहरणालय तक आने के पूर्व सभी वार्ड पार्षदों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा. इस पूरे क्षेत्र को नो मैन जोन बना दिया जायेगा. वार्ड पार्षद भी अपने हाथ में जीत का प्रमाण पत्र के साथ ही इस सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. समाहरणालय के प्रवेश द्वार से लेकर सभा कक्ष तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूरे क्षेत्र को बैरिकेटिंग से किला का रूप देने का प्रयास किया गया है. सभी जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. नगर परिषद् के सभापति के चयन को लेकर नगर में व्याप्त तनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. उधर नगर परिषद् के सभापति तथा उप सभापति के चयन को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच मान-मनौव्वल तथा खींचतान का दौर चल रहा है. इस चयन को लेकर कई किंग मेकर का दावा करने वाले कद्दावर नेता खूब जोर-जोर से हाथ पैर चला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement