शेखपुरा : शुक्रवार को नगर परिषद् के सभापति का चुनाव एप साइज के वैलेट पेपर के माध्यम से होगा. हालांकि वैलेट के रूप में सामान्य कागज का ही प्रयोग किया जायेगा. परंतु इस पर निशाना लगाने के लिए वार्ड पार्षदों को विशेष कलम दिया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभापति तथा उप सभापति के पद के लिए एक से ज्यादा दावेदार रहने पर वैलेट के माध्यम से चुनाव कराया जायेगा.
इस चुनाव में वार्ड पार्षद ही मतदान करेंगे तथा पद के लिए खड़े उम्मीदवारों में से अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस करेंगे. वार्ड पार्षद के साक्षर नहीं रहने पर उन्हें अपने पसंद के एक साक्षर व्यस्क व्यक्ति को मतदान के समय ले जाने की छूट रहेगी. इस एप साइज के मतपत्र को जोड़ने के बारे में भी वोटिंग के पहले वार्ड पार्षदों को जानकारी दी जायेगी.