24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से जलजमाव, तापमान गिरा

मुख्यमंत्री के काफिले को भी हुई परेशानी रुक-रुक कर लगभग दिनभर होती रही बारिश बरबीघा : बुधवार को रुक-रुककर दिन भर होती रही झमाझम बारिश ने जल निकासी की समस्या एक बार फिर से को सरेआम कर दिया. दशकों से चले आ रहे जल निकासी की व्यवस्था ने इतने समय में जनसंख्या की बढ़ी हुई […]

मुख्यमंत्री के काफिले को भी हुई परेशानी

रुक-रुक कर लगभग दिनभर होती रही बारिश
बरबीघा : बुधवार को रुक-रुककर दिन भर होती रही झमाझम बारिश ने जल निकासी की समस्या एक बार फिर से को सरेआम कर दिया. दशकों से चले आ रहे जल निकासी की व्यवस्था ने इतने समय में जनसंख्या की बढ़ी हुई बोझ के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दिया. हालांकि नगर पंचायत के द्वारा तेउसाइन पेन पर नगर क्षेत्र के चारों ओर नाला बनवाकर इस समस्या के निराकरण का प्रयास किया गया है.
पर निर्माण कार्य के अधूरे रह जाने के कारण और मुख्य बाजार में जल निकासी की पुरानी व्यवस्था के फलस्वरुप जलजमाव क्षेत्र के लिए एक पारंपरिक समस्या बन गयी है. बुधवार की हुई बारिश में पुरानी शहर, फैजाबाद, महुआ तल, डाकघर रोड, झंडा चौक, बुल्ला चक, सामाचक आदि मोहल्लों में घुटने भर बारिश के जलजमाव की स्थिति को देखा गया.
मुख्यमंत्री के काफिले को हुई परेशानी:
बुधवार को सरमेरा प्रखंड के गोपालपुर गांव में अपने निजी दौरे में जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को भी बारिश के कारण सड़कों की बदहाल स्थिति का सामना करना पड़ा. नीतीश कुमार ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गोपालबाद जा रहे थे. बरबीघा से गोपाल बाद की सड़क की बदहाल स्थिति के संदर्भ में कई बार समाचार प्रकाशन किया जा चुका है. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बरबीघा रोशन कुमार कहते हैं की अनियोजित रूप में बसे हुए पुरानी बाजार में जल निकासी एक आम समस्या है, जिसके निराकरण के लिए नगर पंचायत के द्वारा बड़ी नाली का निर्माण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें