शेखपुरा : प्याज उत्पादक किसान एक तरफ जहां कीमतों में भारी गिरावट से नुकसान का सामना कर रहे है. वहीं मंगलवार के दिन जिले में हुई मूसलाधार वर्षा ने किसानों के कमर तोड़ दी है.
Advertisement
बारिश से प्याज उत्पादकों को नुकसान
शेखपुरा : प्याज उत्पादक किसान एक तरफ जहां कीमतों में भारी गिरावट से नुकसान का सामना कर रहे है. वहीं मंगलवार के दिन जिले में हुई मूसलाधार वर्षा ने किसानों के कमर तोड़ दी है. हालांकि इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत भी दिलाया. मूसलाधार बारिश के कारण हजारों एकड़ में लगी तथा […]
हालांकि इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत भी दिलाया. मूसलाधार बारिश के कारण हजारों एकड़ में लगी तथा खेतों में उखाड़कर रखी गयी हजारों टन तैयार प्याज की फसल पानी में डूबकर सड़ने लगा है. काफी मात्रा में प्याज की फसल की बरबादी ने पीड़ित किसानों को तोड़ कर रख दिया है. गौरतलब है कि पहले ही प्याज के गिर चुके भाव से किसानों को जहां लागत मूल्य तक का आना निश्चित नहीं दिख रहा था और पहले से ही किसान परेशान थे. वहीं इस बारिश ने किसानों को और पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया.
उनकी सारी कमाई उनके आंखों के सामने पानी में डूब गयी़ विदित हो कि बड़ी संख्या में अभी भी कई ऐसे किसान थे. जिनके खेतों में प्याज उखाड़ने का काम चल रहा था. जबकि वहीं जिन किसानों ने अभी तक प्याज उठाने के बाद उसे बेचा नहीं था. वह प्याज को ढेर लगाकर अपने खेतों में ही रखे हुए थे, लेकिन इस मूसलाधार बारिश में प्याज के इन ढेरों के साथ साथ खेतों में लगे प्याज को पूरी तरह चौपट कर दिया. बहरहाल वर्षा से जिले के प्याज उत्पादक किसानों को भारी क्षति पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement