उत्साह. पिकनिक स्पॉटों पर जुटी युवाओं की भीड़
Advertisement
नववर्ष पर लोगों ने मंदिरों में टेका माथा, मांगी मन्नत
उत्साह. पिकनिक स्पॉटों पर जुटी युवाओं की भीड़ शिवहर : जिले में नववर्ष लोगों ने धूमधम से मनाया. इस दौरान लोगों ने डुब्बाघाट पर बागमती नदी में डूबकी लगाई. वही देकुली बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया. यों प्रत्येक रविवार के श्रद्धालु देकुली में बाबा भूवनेश्वर नाथ की पूजा अचर्ना करते रहे हैं. […]
शिवहर : जिले में नववर्ष लोगों ने धूमधम से मनाया. इस दौरान लोगों ने डुब्बाघाट पर बागमती नदी में डूबकी लगाई. वही देकुली बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया. यों प्रत्येक रविवार के श्रद्धालु देकुली में बाबा भूवनेश्वर नाथ की पूजा अचर्ना करते रहे हैं. किंतु नववर्ष के रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इधर जीरो बजरंग बली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान नववर्ष रविवार को होने के कारण मांस मछली के दुकानों पर कम भीड़ देखी गयी.
इधर लोग मोबाईल पर मैसेज देकर व वाट्सएैप को द्वारा एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामना देते देखे गये. करीब एक वर्षों से संवाद के टुटे रिश्ते भी लोग जोड़ते नजर आये. रिश्तों के बीच की दूरियां भी कम करने का प्रयास जारी रहा. गिले शिकवों के बीच रिश्तों में खीर की मिठास भी लोग उड़ेलते देखे गये. पुलिस व प्रशासन ने भी दूरियां कम करते हेतु लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.नव वर्ष के एक दिन पूर्व एसडीओ लालबाबू सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में गण्य माण्य लोगों को नव वर्ष की शुभकामना विधायक मो सरफुद्दीन के मौजूदगी में दी.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व डीएम राजकुमार ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी. हालांकि सब के बाबजूद जिले में मनोरंजन का स्थान व पिकनिक मनाने के लिए कोई अच्छा पार्क या स्थान नहीं होने की उदास किया. किंतु उत्साह में कोई कमी नहीं रही.वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
नववर्ष में शिवहर के लोगों की मांग : शिवहर ़ नववर्ष में जिले के विकास के लिए लोगों की मांग भी है. युवा छात्र नेता आर्यन कुमार,आदित्य कुमार, मुकुंद प्रकाश मिश्र, मुकुंद सिंह,प्रखड प्रमुख शिवहर भोला साह, पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा, प्रखंड प्रमुख डुमरी सरिता देवी आदि ने जिले में डिग्री कॉलेज इसी सत्र में चालु करने,रेल निर्माण स्टेडियम निर्माण, सौ बेड के अस्पताल का उद्घाटन करने, परिवहन निगम की बसें चलवाने, एनएच 104 पथ का निर्माण पूरा कराने,निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण पूरा करने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने, टेलीफोन की व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement