29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में विवादों का हुआ निबटारा

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 113 अभिलेखों के विरुद्ध तीन मामलों निपटारा समझौता के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह जज ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित […]

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 113 अभिलेखों के विरुद्ध तीन मामलों निपटारा समझौता के माध्यम से किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह जज ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.
मौके पर डीएम राजकुमार ने कहा कि लोक अदालत से सरकार की मंशा सभी छोटे छोटे मामलों का सुलह के माध्यम से निपटारा कर अदालत पर से मुकदमों के बोझ को कम करना है. लोक अदालत में मामलों का निपटारा अापसी सहमति व सुलह समझौता के आधार पर होता है. जिससे दोनों पक्ष के बीच की खटास कम हो जाती है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि लोक अदालत में मामलों के निपटारा से सामाजिक सौहार्द कायम रहता है.
कहा कि इसके अंर्तगत न्यायालय में चल रहे सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाता है. मौके पर सचिव ने लोक अदालत के महत्व को रेखांकित किया . लोक अदालत के दौरान दो बेंच लगाये गये थे. प्रथम बैंच पर अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष चंद्रा व द्वितीय बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी सुशील प्रसाद ने मामलों का निपटारा कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें