धरना पर बैठे संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ता.
Advertisement
डिग्री कॉलेज को लेकर धरना-प्रदर्शन
धरना पर बैठे संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ता. शिवहर : संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज स्थापना को लेकर समाहरणालय मैदान में धरना प्रदर्शन किया. मौके पर वक्ताओं का कहना था कि शिवहर जिला के रूप में अस्तित्व में है. किंतु यहां अभी तक अंगीभूत डिग्री कॉलेज नहीं है. जिसके कारण […]
शिवहर : संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज स्थापना को लेकर समाहरणालय मैदान में धरना प्रदर्शन किया.
मौके पर वक्ताओं का कहना था कि शिवहर जिला के रूप में अस्तित्व में है. किंतु यहां अभी तक अंगीभूत डिग्री कॉलेज नहीं है. जिसके कारण यहां के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित होकर रह जा रहे हैं. वे सभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शीघ्र डिग्री कॉलेज संचालित करने की मांग कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व मुकुंद कुमार मिश्र, आदित्य कुमार, अभय कुमार सिंह व रवि वर्मा ने किया.
रोल प्ले में फतहपुर हाई स्कूल के छात्र चयनित: शिवहर. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्थानीय नबाव उच्च विद्यालय में रौल प्ले व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रोल प्ले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर की टीम विजयी रही.
जिसे 27 सितंबर को पटना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. वही नृत्य में कलावती जियालाल उच्च विद्यालय अंबा कला की टीम विजयी रही. जिसे 28 सितंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. कार्यक्रम में नशा मुक्ति, बालिका भू्रण हत्या समेत विभिन्न बिंदुओं पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के साधनसेवी दिवस कुमार दास, सतीश कुमार, रितेश कुमार, सचिन कुमार, नवनीत कुमार समेत कई मौजूद थे.
शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने से राजद में हर्ष: शिवहर.स्थानीय राजद कार्यालय में नगर राजद अध्यक्ष मो. असरफ अली के अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजद के वरीय नेता शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने पर हर्ष व्यक्त किया गया. कहा कि इनके बाहर आने से पार्टी मजबूत होगी. बैठक में रामनाथ यादव, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, मो हबीब, मुसलिम अंसारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement