बेनीपुरीजी की स्मृतियों को संजोकर रखनेे की है जरूरत: सांसद
Advertisement
सभा को संबोधित करतीं गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला िसन्हा एवं कार्यक्रम में मौजूद लोग.
बेनीपुरीजी की स्मृतियों को संजोकर रखनेे की है जरूरत: सांसद तरियानी (शिवहर) : प्रखंड के बंशी पचड़ा गांव में पुण्यतिथि के अवसर पर कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी को याद किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल मृदुला सिंहा रहीं. जिन्होंने बेनीपुरी जी की स्मृतियों को शेयर किया. जिससे लोग मंत्र मुग्ध हो […]
तरियानी (शिवहर) : प्रखंड के बंशी पचड़ा गांव में पुण्यतिथि के अवसर पर कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी को याद किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल मृदुला सिंहा रहीं. जिन्होंने बेनीपुरी जी की स्मृतियों को शेयर किया. जिससे लोग मंत्र मुग्ध हो गये. उन्होने बेनीपुरी जी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुये उनके परिवारिक, राजनीतिक, सामाजिक जीवन के साथ लेखक, विचारक, चिंतक, नाटककार, साहित्यकार व अन्य कई रूपों में किये गये संघर्ष की चर्चा की.वही लोक गीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति का सजीव चित्रण किया.
साथ भारतीय संस्कृति से बेनीपुरी जी के लगाव व उनकी असीम देश भक्ति को भी रेखांकित किया. वहीं नयी पीढ़ी में पूर्वजों के प्रति गिरते सम्मान की बात पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे संस्कार व संस्कृति का कभी समाप्त नहीं हो सकती है. आज हर शादी विवाह के अवसर पर लोक गीतों के द्वारा पूर्वजों के साथ राम, सीता, शिव पार्वती समेत अन्य ईश्वर को लोग याद करते हैं. कहा कि इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा.
मौके पर स्थानीय सांसद रमा देवी ने बेनीपुरी जी की स्मृतियों को संजोने पर बल दिया. इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि बेनीपुरी जी का जन्म 23 दिसंबर 1999 को हुआ था. जबकि मृत्यु 7 सितंबर 1968 को हुई थी. उनकी कक्षा 10 तक की शिक्षा बंशी पचड़ा उनके मामा के घर में हुई थी. उनके बचपन पर शिवहर व बेलसंड़ के ग्रामीण परिवेश व क्रांतिकारी विचार का स्पष्ट छाप था. वहीं 20 लाख की लागत से बनी समुदायिक भवन व यात्री सेड का उद्घाटन किया. झलकियां
राज्यपाल ने 6 कट्ठा जमीन दान करने वाले भूदाता चंदेश्वर सिंह को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया.
राज्यपाल को बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान ने बुके व चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया.जबकि विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व मृदृला सिंहा के पति डॉ रामकृपाल सिंहा को बुके व चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया.
समारोह स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सके. एसएसबी व एसटीएफ की कंपनी सुरक्षा में लगायी गयी थी. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रीतिश कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे.एएमडी व एचएचएमडी से एसएसबी जवान सड़कों समेत अन्य स्थानों की जांच करते देखे गये.
डीएम राजकुमार, एसडीओ लालबाबू सिंह के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी समारोह स्थल पर मौजूद थे. बीडीओ संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ साजेंर्ट गणेश राम भी गतिशील देखे गये.
स्वागत गान बंशी पचड़ा के छात्राओं द्वारा गाया गया. जबकि राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी़ सब राज्यपाल की झलक पाने को आतुर थे़
राज्यपाल को पुलिस पदाधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी.
आठ प्रखंडों में डीजल अनुदान का वितरण रहा जीरो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement