सुप्पी : शिवहर सांसद रवा देवी के नेतृत्व में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में शामिल दर्जनों बाइक व चार पहिया वाहन पर सवार दर्जनों लोग प्रखंड के नरहा, मोहिनीमंडल, कोठिया राय, छौड़हिया, घरवाड़ा, ससौला, मड़पा, बराहीं, सुप्पी, मनियारी, ढ़ेंग व बोकठा समेत कई अन्य गांवों का भ्रमण किया. साथ हीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के स्वतंत्रता सेनानी व उनके विधवाओं को फूल माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. बताया गया सम्मानित होने वालों में मनियारी निवासी व स्वतंत्रता सेनानी रहे लक्ष्मीकांत शास्त्री की पत्नी सरोज देवी,
सुप्पी निवासी तेजनारायण सिंह की पत्नी गिरिजा देवी, बोकठा के नाग नारायण सिंह की पत्नी राजपरी देवी, कोठिया राय के भायालाल ठाकुर की पत्नी सनमुखिया देवी व ढ़ेंग गांव निवासी व स्वतंत्रता सेनानी कैलास बिहारी सिंह शामिल हैं. इस क्रम में सांसद रमा देवी ने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लोग वास्तव में सम्मान के हकदार है.