बैरगनिया : नगर पंचायत कार्यालय में सभापति मो वसीर अंसारी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की शनिवार को संपन्न बैठक में नगर के विकास के लिए 12 प्रस्ताव पारित किये गये.
Advertisement
बैरगनिया नगर के विकास के िलए 12 प्रस्ताव पारित
बैरगनिया : नगर पंचायत कार्यालय में सभापति मो वसीर अंसारी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की शनिवार को संपन्न बैठक में नगर के विकास के लिए 12 प्रस्ताव पारित किये गये. सबके लिए आवास, तीन निश्चयों में शामिल नाली-गली निर्माण, हर घर नल-जल व हर घर शौचालय की योजना को पारित किया गया. वार्ड सभाओं […]
सबके लिए आवास, तीन निश्चयों में शामिल नाली-गली निर्माण, हर घर नल-जल व हर घर शौचालय की योजना को पारित किया गया. वार्ड सभाओं से पारित योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. घर-घर कचड़ा संग्रह करने के लिए संबंधित सामग्री की खरीद करने, सोलर लाईट व एलईडी बल्ब की मरम्मत कराने के साथ ही कार्यालय में अस्थायी कर्मियों का नियोजन करने का निर्णय लिया गया. नपं के आय के लिए व्यवसायी दुकानों का निर्माण का भी निर्णय हुआ.
गठित सशक्त व स्थायी समिति का अनुमोदन किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मीरा कुमारी, वार्ड पार्षद क्रमश: मुन्नी खां, अच्छेलाल राम, विनोद सिंह, दसई महतो, एकरामुल निशां, सुमित्रा देवी, बिंदी देवी व निभा देवी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement