19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि सलाहकार की पहुंच किसानों तक नहीं

कार्यक्रम. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कृषि सलाहकार की कार्यशैली पर उठा सवाल पदाधिकारियों ने चलायी जा रही सरकारी योजनाअों से सदस्यों को कराया अवगत पिपराही (शिवहर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित आइसीडीएस के सभाकक्ष में प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता व बीडीओ अजय कुमार के संचालन में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कृषि […]

कार्यक्रम. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कृषि सलाहकार की कार्यशैली पर उठा सवाल

पदाधिकारियों ने चलायी जा रही सरकारी योजनाअों से सदस्यों को कराया अवगत
पिपराही (शिवहर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित आइसीडीएस के सभाकक्ष में प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता व बीडीओ अजय कुमार के संचालन में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कृषि सलाहकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया.
बैठक में बसहिया शेख पंचायत के मुखिया मो. शमशाद आलम ने कहा कि किसानों तक कृषि सलाहकार की पहुंच नहीं है. किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. केवल प्रखंड कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराकर वे अपने फर्ज का इतिश्री कर ले रहे हैं.
इस दौरान शिक्षा के सवाल पर गरमा गरम बहस हुई. सदस्यों ने मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से नहीं चलाये जाने का मामला उठाया. जिसका जवाब देते हुए बीइओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस मामले में मदद करे. इस तरह की स्थिति किसी भी विद्यालय में देखी जाय तो इसकी सूचना उपलब्ध करायें. कारवाई तय है. आपूर्ति के समीक्षा के क्रम में एमओ मुक्ति कुमार ने जनवितरण के बारे में जानकारी दी.
खाद्यान्न वितरण के दौरान वजन कम दिये जाने के सवाल पर एमओ ने इस दिशा में साकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बैठक में बिजली विभाग द्वारा गलत बिल भेजे जाने का भी मामला सदन में उठाया गया. जेइ सुरेश कुमार ने कहा कि गलत बिल आने पर सुधार किया जायेगा. कहा कि बिजली के करेंट से आदमी मरता है तो डेढ़ लाख रुपये विभाग द्वारा देने का प्रावधान है. जबकि मवेशी के मरने पर कोई अनुदान देय नहीं है. सीओ सुधीर कुमार ने अापदा के बारे में जानकारी देने हुए कहा कि मवेशी डॉक्टर के पोस्टमार्टम के बाद ही बकरी,भैंस आदि के आग में जलने पर अनुदान देय होगा.
पीएचइडी के धर्मेंद्र कुमार व वाटर फॉर पीपल के तरूण कुमार मैटी ने स्वच्छ जल व शौचालय के निर्माण पर बल दिया. जलमिनार के मामले पर पीएचइडी के सहायक अभियंता धमेंंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड में छह जलमिनार है. जिससे जल मुहैया कराने के लिए फिलहाल छह मीटर पीभीसी पाइप लाभुक को देने का प्रावधान है. शेष आगे का खर्च लाभुक को देना है. प्रत्येक जलमिनार से 50 लाभुक को कनेक्शन दिया जा सकेगा.
डॉक्टर हरिप्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में कहा कि सांप काटने, कुत्ता काटने के साथ जीवन रक्षक दवा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है. मौके पर उपप्रमुख प्रभात कुमार ने छतौना गांव में 10 डिसमिल जमीन विद्यालय भवन निर्माण हेतु दान में देने की घोषणा की है. मनरेगा पीओ अनिल कुमार दास ने मनरेगा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
मौके पर मुखिया परसौनी बैज मुखिया पिंकू सहनी, कमरौली मुखिया मो अख्तर, अंबा दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार, कुअमा के उपेंद्र बैठा, बीएओ जयप्रकाश मिश्र, पशु चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शिवलाल पासवान समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें