दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करायें सिविल सर्जन
Advertisement
कम वजन को ले एमओ ने दिया आश्वासन
दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करायें सिविल सर्जन डीडीसी ने दिया िनर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी ने सभी पीएचसी पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में […]
डीडीसी ने दिया िनर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी ने सभी पीएचसी पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
बैठक में डीएस डॉ मेहदी हसन ने दवा के अभाव में चिकित्सकों को हो रही परेशानी के साथ मरीजों के परेशानी को भी रेखांकित किया गया. बताया गया कि बार बार चिकित्सकों को मरीजों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि 155 तरह की दवा सदर अस्पताल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए. डीडीसी ने इस ओर ध्यान देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. डीडीसी ने सख्त शब्दों ने कहा कि कोई भी चिकित्सक बिना अनुमति के जिला मुख्यालय को नहीं छोड़ेंगे.
बैठक में टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. वही निर्देश दिया कि सभी पीएचसी पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना चाहिए. निर्देश दिया कि सभी पीएचसी अपनी जिम्मेवारी निष्ठा के साथ निभायें. बैठक में प्रसव की स्थिति संतोष जनक नहीं रहने को लेकर पीएचसी फतहपुर व पीएचसी डुमरी को जिम्मेवार बताया गया. सीएस ने प्रभारी को चेतावनी देते हुए प्रसव कार्य को गति देने का निर्देश दिया. वही आशा कार्यकर्ता के प्रोत्साहन राशि को लंबित रखने को लेकर तरियानी पीएचसी के प्रबंधक व लेखापाल के वेतन में दो प्रतिशत कटौती करने का निर्देश सीएस ने दिया है.
इधर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण डॉ युगल किशोर प्रसाद से जवाब तलब करने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है.मौके पर सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर,डॉ मेहदी हसन,डीपीएम पंकज कुमार, डॉ केएन प्रसाद समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement