पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों का दिखा तेवर तल्ख शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस पर हमला बोला
Advertisement
मिड डे मील में अनियमितता का मामला उठा
पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों का दिखा तेवर तल्ख शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस पर हमला बोला डुमरी कटसरी(शिवहर) : प्रखंड कार्यालय स्थित समुदायिक भवन में प्रमुख सरीता देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सदस्यों ने तल्ख स्वर में शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस पर हमला बोला. बैठक […]
डुमरी कटसरी(शिवहर) : प्रखंड कार्यालय स्थित समुदायिक भवन में प्रमुख सरीता देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सदस्यों ने तल्ख स्वर में शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस पर हमला बोला. बैठक में आंगनबाड़ी का मामला उठाते हुये सदस्यों ने आइसीडीएस कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में संचालित करने की मांग रखी. प्रमुख ने इससे सहमति व्यक्त करते हुये तीन माह के अंदर आइसीडीएस कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में संचालित करने की बात विभागीय पदाधिकारी को कही.
मौके पर मौजूद सीडीपीओ मनोज कुमार ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रमुख ने महिला पर्यवेक्षिका के आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण प्रतिवेदन पंचायत समिति सदस्य कार्यालय को सुपूर्द करने की बात रखी. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए. सीडीपीओ ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया.
बैठक में मध्यान्न भोजन में अनियमितता का मामला भी छाया रहा. विद्यालयों में शिक्षको के अनियमित उपस्थिति का भी मामला छाया रहा. प्रमुख ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सप्ताह में पांच बार विद्यालयों का निरीक्षण कर एमडीएम पर प्रतिवेदन प्रमुख कार्यालय को सुर्पूद करने का निर्देश दिया. वही छात्रवृति वितरण की स्थिति पर भी फोकस करने को कहा. प्रमुख ने बैठक के दौरान एक सप्ताह के अंदर उपसमिति के गठन किये जाने का आश्वासन सदस्यों को दिया.
बैठक में महम्मदपुर कटसरी के मुखिया रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने राजकीय नलकूप के खराब रहने से किसानों को हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट किया. वही जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग रखी. पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य चिंता देवी ने बैठक की सूचना समय से नहीं देने पर क्षोभ व्यक्त किया. वही सुखाड़ को लेकर डिजल अनुदान वितरण की मांग की. धनहरा की पंचायत समिति सदस्य फुलकुमारी देवी ने बिजली व धनहरा
में सड़क की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया. फुलकाहां के पंचायत समिति सदस्य ने रामपुरकेशों मध्य विद्यालय का जांच प्रतिवेदन मुहैया कराने की मांग की. वही फुलकाहां मध्य विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. बीईओ ने विद्यालय के जांच का आदेश दिया है. मौके पर उपप्रमुख फुलकुमारी देवी,बीएओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, रोहुआ मुखिया मुन्नी देवी के प्रतिनिधि सुबोध कुमार राय,फुलकाहां मुखिया प्रतिनिधि वर्षा बसंत के प्रतिनिधि बसंत कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement