शिवहर : लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय संजय पांडेय का शहादत दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी नगर भवन में आयोजित किया गया. जिसमें लोजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष व स्वर्गीय पांडेय के भाई विजय कुमार पांडेय समेत अन्य कई नेताओं ने स्वर्गीय पांडेय के शिवहर के विकास के मामले में अधूरे सपनों को […]
शिवहर : लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय संजय पांडेय का शहादत दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी नगर भवन में आयोजित किया गया. जिसमें लोजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष व स्वर्गीय पांडेय के भाई विजय कुमार पांडेय समेत अन्य कई नेताओं ने स्वर्गीय पांडेय के शिवहर के विकास के मामले में अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मौजूद हम नेत्री पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय आनंद मोहन के राजनीतिक शिष्य थे. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा का शुभारंभ बीपीपा से किया था. वे यूथ पिपुल्स के अध्यक्ष भी रहे हैं.
वे एक प्रतिभावान, सैद्धांतिक, संघर्षशील व विकास के बारे में सोचने वाले जुझारू नौजवान थे. कहा कि स्वर्गीय पांडेय के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए वे आगे रहेगी.
उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के ढ़ाई वर्ष के संसदीय कार्यकाल में शिवहर का सर्वांगीण विकास हुआ. रेल की लड़ाई उन्होंने लड़ी जिसके कारण मोतिहारी वाया शिवहर सीतामढ़ी रेल लाइन का सर्वे का कार्य हुआ. कहा कि वे आगे भी शिवहर को रेल से जोड़ने के लिए लड़ाई लड़ेगी. इसके पूर्व श्रीमती आनंद ने स्वर्गीय संजय पांडेय के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष ने स्वर्गीय पांडेय के व्यक्तित्व व कृतित्व को रेखांकित किया.