खास बातें
Advertisement
शादी नहीं करने पर कर दी थी प्रेमिका की हत्या
खास बातें घटना स्थल पर गिरे मोबाइल से पकड़ा गया विवेक दिल्ली में पति से बेवफाई कर विवेक से बनाया संबंध पांच दिन के अंदर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझायी परसौनी : प्रेम प्रसंग में असफल होते देख प्रेमी ने ही धारदार हथियार से की थी प्रेमिका की हत्या. मामला थाना क्षेत्र के धुरवार […]
घटना स्थल पर गिरे मोबाइल से पकड़ा गया विवेक
दिल्ली में पति से बेवफाई कर विवेक से बनाया संबंध
पांच दिन के अंदर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझायी
परसौनी : प्रेम प्रसंग में असफल होते देख प्रेमी ने ही धारदार हथियार से की थी प्रेमिका की हत्या. मामला थाना क्षेत्र के धुरवार गांव का है, जहां विगत रविवार की अहले सुबह मो जाहिद की जहाना खातून 28 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. स्थानीय पुलिस हत्यारे की खोज में जुटी थी.
कहा जाता है कि किसी भी घटना के बाद अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ जाता है. इस मामले में भी वैसा ही हुआ. हत्या करने के बाद फरार होने के दौरान घटना स्थल पर अपराधी का मोबाइल गिर गया था, जिसे पुलिस जब्त कर ली थी. मोबाइल में सेव वीडियो क्लिप के आधार पर गुरुवार की देर रात्रि यहां से पुलिस की एक टीम मुज़फ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गांव पहुंची.
उक्त गांव के विवेक सहनी पकड़ना था. उसके परिजन से पुलिस को पता चला कि विवेक वैशाली जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में है. समय गवांये बगैर पुलिस रात्रि में ही विवेक के ननिहाल से उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. कड़ी पूछताछ के बाद विवेक ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
हत्यारे ने किया खुलासा
विवेक सहनी ने पुलिस को बताया की वह और जाहिद दिल्ली में एक स्पोर्ट्स कम्पनी में काम करते थे. दोनों एक मुहल्ले में भी रहते थे. वहीं पर जहाना भी अपने पति जाहिद के साथ रहती थी. डेरा पर आने-जाने के क्रम में उसका जहाना से प्यार हो गया. फिर दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे.
इधर, कुछ दिनों से जहाना अपने मायके सह ससुराल धुरवार गांव में ही रह रही थी. इस बीच, विवेक अक्सर रात्रि में धुरवार आकर प्रेमिका जहाना के साथ रात बिताता था. कोई पकड़ न ले, इसलिए सुबह होने से पहले वह जहाना का साथ छोड़ चला जाता था. उसने पुलिस को बताया की शादी करने को लेकर कुछ दिनों से जहाना से मनमुटाव चल रहा था. वह शादी करने की बात पर तैयार नहीं थी.
विवाद के बाद गला रेता
घटना की रात उसका जहाना से काफी विवाद हुआ था. फलत: आक्रोश में आकर उसने चाकू से गरदन रेत कर जहाना की हत्या कर फरार हो गया था. इसी दौरान उसके पैकेट से उसका मोबाइल गिर गया था.
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद व अवर निरीक्षक ललन सिंह शामिल थे. टीम की यह उपलब्धि रही कि घटना के पांच-छह दिन के अंदर ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली गयी. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि आरोपित विवेक सहनी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement