कार्यक्रम. नवोदय के बच्चों ने एक माह में लगाये 261 पौधे
Advertisement
हर पौधे पर अंकित होगा लगाने वाले बच्चे का नाम
कार्यक्रम. नवोदय के बच्चों ने एक माह में लगाये 261 पौधे 67 वें वन महोत्सव पर हुए कई कार्यक्रम पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में पेड़ की भूमिका को डीएम ने िकया रेखांकित शिवहर : डीएम राजकुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय विसाहीं में पर्यावरण व वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित 67 वां वन महोत्सव […]
67 वें वन महोत्सव पर हुए कई कार्यक्रम
पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में पेड़ की भूमिका को डीएम ने िकया रेखांकित
शिवहर : डीएम राजकुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय विसाहीं में पर्यावरण व वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित 67 वां वन महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय के छात्र विद्यालय परिसर में एक माह में 261 पेड़ लगायें.
कहा कि प्रत्येक छात्र का नाम उसके द्वारा लगाये गये पेड़ पर अंकित होगा. इससे बच्चों में स्पर्द्धा की भावना पैदा होगी. अपने द्वारा लगाये गये पेड़ की सुरक्षा को लेकर वे संजीदा होंगे. इससे पेड़ की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. डीएम ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में पेड़ की भूमिका को रेखांकित किया. कहा कि जीवों के सुरक्षा व संरक्षण के लिए पेड़ आवश्यक है. कहा कि चारों तरफ हरियाली हो इसके लिए साझा प्रयास करने की जरूरत है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह व प्राचार्य एससीएस रेड्डी ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. इस दौरान डीएम, एसडीओ,प्राचार्य व डीफओ ने नवोदय विद्यालय परिसर में पेड़ लगाकर वृक्षारोपन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया.
डीएम ने केंद्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण : डीएम राजकुमार ने उक्त कार्यक्रम के बाद केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर पशुपति लाल को साफ शब्दों में कहा कि पांच सितंबर को भवन के लिए उद्घाटन का कार्यक्रम तय है. इसके पूर्व भवन निर्माण का कार्य अवश्य पूरा हो जाना चाहिए. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय विद्यालय का भवन कार्य 16 लाख की लागत से वर्ष 2013 जुलाई से चल रहा है. किंतु अभी तक पूरा नहीं हो सका है. जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित एजेंसी को प्राइमरी व सेकेंडरी दोनों स्तर पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement