शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने नयागांव मलैया टोला में गोली मारकर ग्रामीण सलाउद्दीन को घायल करने के मामले में आरोपित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नयागांव मलैया टोला का अनवारूल अंसारी व छपड़ा जिला के गोह निवासी तैयब अंसारी का नाम शामिल है.
एसपी को गुप्त सूचना मिली कि उनके आवास के करीब दोनों अभियुक्त टहल रहे हैं. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंगरक्षकों के सहयोग से दबोच लिया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को एसपी ने श्यामपुर भटहां थाना को सुपूर्द कर दिया है. थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को पुरानी रंजिश में सलाउद्दीन पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया था. इस मामले में मो. नसीम की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी में सअनि राज कुमार झा,मनीष कुमार भारती, विनय कुमार, संतोष कुमार व जिला पदाधिकारी के अंगरक्षकों ने भी सहयोग किया है.
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को एसपी ने श्यामपुर भटहां थाना को सुपूर्द कर दिया
पुरानी रंजिश में सलाउद्दीन पर गोली चलाकर हत्या का हुआ था प्रयास