17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद की समस्या से परेशान हैं अधिकारी व कर्मी

पुपरी : प्रखंड व अंचल कर्मियों का आवास हो गया जर्जर प्रयास के बावजूद नहीं हो रहा समस्या का समाधान अधिकारी व कर्मियों के परिवार के सदस्य रहते हैं भयभीत प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनने व निदान करने वाले प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मी अपने […]

पुपरी : प्रखंड व अंचल कर्मियों का आवास हो गया

जर्जर
प्रयास के बावजूद नहीं हो रहा समस्या का समाधान
अधिकारी व कर्मियों के परिवार के सदस्य रहते हैं भयभीत
प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनने व निदान करने वाले प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मी अपने खुद की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.
ये अधिकारी व कर्मी दिन भर आम लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं, लेकिन अपने आवास पर पहुंचने के बाद उसकी दुर्दशा देख खुद चिंतित हो जाते हैं. हालांकि अधिकारी व कर्मियों के इन जर्जर आवासीय व्यवस्था को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों का ध्यान समय-समय पर आकृष्ट कराया जाता रहा है, पर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
भवन हो गये हैं जर्जर : सुबह 10 से पांच बजे तक काम करने वाले कई कर्मी व अधिकारी बताते हैं कि वर्षों पूर्व निर्मित ये आवासीय भवन काफी जर्जर हो चुके हैं.
अगर शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं कराया गया तो बड़ी घटना संभव है. प्रखंड व अंचल कार्यालय के स्थापना के समय बनाये गये इस आवासीय भवन के कई दिवारों में दरार पड़ चुके हैं. कई क्वार्टर में छत से पानी टपकता है. अक्सर जहरीले कीड़े-मकोड़े निकलते रहता है. इसमें रहने वाले कर्मी व उनके परिवार के लोग अक्सर इस बात से भयाक्रांत रहते हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाये. खास कर बरसात व ठंड के मौसम लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है. खिड़की व अन्य स्थानों पर लोग प्लास्टिक व बोरा का प्रयोग कर समय गुजारते हैं.
नये सिरे से भेजा जायेगा प्रस्ताव
इस बाबत बीडीओ सह सीओ लवकेश कुमार अधिकारियों व कर्मियों के आवास को नये सिरे से निर्माण का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है. इस प्रस्ताव को जल्द ही एसडीओ के माध्यम से जिला में भेजा जायेगा.
चौरसिया दिवस मनाने का लिया निर्णय : सीतामढ़ी . बरई तमोली समाज कल्याण समिति की बैठक मेहसौल चौक स्थित पान मंडी में अध्यक्ष विकास कुमार नागवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी आठ अगस्त को राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के सभागार में चौरसिया दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर संयोजक ई नवीनचंद्र चौरसिया, रोहित कुमार भगत व बैजू भगत चुने गए. बैठक में रवि चौरसिया, किशन भगत, रामकिशोर राउत समेत कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें