23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश से शिवहर पुलिस करेगी पूछताछ

गिरफ्तार मुकेश पाठक के चचेरे भाई व सहयोगी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पुरनहिया थाने में दर्ज गिरफ्तार सभी अभियुक्त भेजे गये जेल शिवहर : पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि मुकेश पाठक को शिवहर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ ताछ करेगी. इसकी स्वीकृति न्यायालय से मिल गयी है. समाहरणलय स्थित कार्यालय […]

गिरफ्तार मुकेश पाठक के चचेरे भाई व सहयोगी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पुरनहिया थाने में दर्ज

गिरफ्तार सभी अभियुक्त भेजे गये जेल
शिवहर : पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि मुकेश पाठक को शिवहर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ ताछ करेगी. इसकी स्वीकृति न्यायालय से मिल गयी है. समाहरणलय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दोस्तीयां गांव से एके 56 व कारतूस बरामदगी के मामले में गिरफ्तार संतोष झा के चचेरा भाई संजय झा व सहयोगी आदित्य तिवारी उर्फ त्रिवेदी पर अार्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कहा कि शस्त्र अधिनियम के तहत पुरनहिया थाना के दोस्तीयां निवासी, संतोष झा, सीतामढ़ी के बथनाहा निवासी विकास झा, चकिया थाना के कोईरगामा निवासी निकेश दूबे, मोतिहारी जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के मरूआदा गांव निवासी मुकेश पाठक, सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गंगवारा निवासी प्रभाकर मिश्र, पुनौरा गांव निवासी विजय कुमार, शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तीयां उतरी निवासी संजय झा, पिपराही थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी आदित्य कुमार त्रिवेदी, दोस्तीयां गांव निवासी प्रमोद ठाकुर को आरोपित किया गया है. दरभंगा के बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के फर्द बयान पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
आदित्य ने पल्सर बाइक से पहुंचाया था गैंग के काम में प्रयुक्त एके 56
शिवहर: पिपराही गांव निवासी आदित्य त्रिवेदी ने फलसर बाइक से पहुंचाया था संजय झा के यहां गिरोह के काम में प्रयोग किया जाने वाला एके-56 हथियार व कारतूस. एसपी प्रकाश नाथ द्वारा पूछताछ में आर्म्स के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने इस बात का खुलासा किया है. एसपी ने दोनों आरोपित से टेक्नो पावर कंपनी के सुपरवाइजर हत्याकांड के बारे में भी पूछताछ की है. पूछताछ में पता चला कि संजय झा पुरनहिया रामजानकी मठ के महंथ बृज नारायण दास के यहां भी काम करता था. आदित्य ने हथियार पहुंचाने में बाइक का इस्तेमाल किये जाने की बात को भी स्वीकार किया है.
आजाद हिंद फौज के सदस्य बबलू सिंह की फाइल खंगाल रही शिवहर पुलिस
शिवहर: मोतिहारी जिला के पकड़ी दयाल डीएसपी के गिरफ्त में आया तरियानी थाना क्षेत्र के मंगुराहां निवासी आजाद हिंद फौज के सदस्य बबलू सिंह की फाइल शिवहर पुलिस खंगालने में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि किसी भी थाना में गंभीर मामला उसके विरुद्ध दर्ज होगा. तो उसे भी रिमांड पर लिया जायेगा. समाचार प्रेषण तक फेनहारा थाना में उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें