Advertisement
सभी को एक समान मिले अवसर
नवाब उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी जिला स्तरीय विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में 24वीं बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर विज्ञान शिक्षकों के जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर डीएम ने कहा कि बाल विज्ञान […]
नवाब उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी जिला स्तरीय विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला
शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में 24वीं बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर विज्ञान शिक्षकों के जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर डीएम ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस बाल वैज्ञानिकों में सतत विकास का समझ पैदा करता है.
वर्तमान व भविष्य में मानव जाति को एक समान अवसर मिले. इसके लिए सतत अर्थव्यवस्था की जरूरत है. सिद्धांत रूप में सतत विकास पर्यावरण,आर्थिक व सामाजिक समन्वय एवं उनके बीच सही अंर्तसंबंधों पर टिका हुआ है. इस सदर्भ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए बच्चों को परिवेश को समझते हुए खोज करनी चाहिए. बाल वैज्ञानिकों को वैसे उपक्रमों की खोज करनी चाहिए. जिसमें संभव पर्यावरणीय स्त्रोतो का उपयोग हो. पर उनका निम्नीकरण नहीं हो.
वर्तमान पीढ़ी व भविष्य में आने वाली पीढ़ी के बीच एक समान आर्थिक संपन्नता कायम हो. एक सतत विकास के रास्ते में आने वाली समस्याओं की हल करने की दिशा में बाल वैज्ञानिकों को खोज करनी चाहिए. डीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बाल वैज्ञानिकों में खोजी प्रवृत्ति को बल मिलता है.
इसमें विज्ञान शिक्षकों की भूमिका को भी डीएम ने रेखांकित करते हुए कहा कि विज्ञान शिक्षक छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को जागृत करने की दिशा के काम करें. ताकि जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम हो सके. कहा कि परियोजना जिला के छात्र बना लेते हैं. किंतु संवाद के दौरान परियोजना के उद्देश्य व महत्व को रेखांकित करने की प्रक्रिया व विचार अभिव्यक्ति में कमजोर साबित होते है. जिसके कारण परियोजना अच्छी रहने का बाद भी वे चयनित नहीं हो पाते हैं. इस दिशा में शिक्षकों को काम करने की जरूरत है. कार्यक्रम में आरडीएस कॉलेज के प्रो. डॉ एनपी राय ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला.
वहीं युवकों में वैज्ञानिक चेतना पैदा करने की आवश्यकता जतायी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. मौके पर साइंस फॉर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने आशा व्यक्त किया कि जिले के छात्र इस बार अपनी एक बेहतर पहचान कायम करेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर उनकी परियोजना चुनी जाय. इसके लिए शिक्षकों से छात्रों के मार्गदर्शन करने में जुट जाने का आग्रह किया.
मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने साइंस फॉर सोसाइटी के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. क्षेत्रीय समन्वयक नागेंद्र सिंह ने परियोजना के रूप रेखा तैयार करने में शिक्षकों व छात्रों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया. मौके शिक्षक नेता शंकर सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement