सुरसंड : थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव के वार्ड नंबर पांच में अर्थिंग के करंट से एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक दीपलाल मंडल का शव पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में अब तक थाना में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. बताया गया है कि दीपलाल मंडल नेपाल में रसोइया का काम करता था. गत दिन घर पर आया. सोमवार की रात चापाकल पर पानी के लिये गया कि चापाकल से जोड़े गये जेनरेटर के लाइन की अर्थिंग के चलते उसे करंट लग गया. वह मौके पर हीं दम तोड़ दिया.
परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सक के यहां गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार व अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिये शव लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.