तकरीबन साल भर से है यह समस्या
Advertisement
एनएच पर गड्ढे में पलटने से बची बस
तकरीबन साल भर से है यह समस्या बारिश का पानी जमा होने से स्थिति भयावह गड्ढे में प्रतिदिन फंस रहा है कोई वाहन सुरसंड : एनएच 104 पर स्थानीय पीएचसी के समीप बने गड्ढे के चलते यात्रियों व वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. गड्ढे में प्रतिदिन वाहनों का फंसना आम बात […]
बारिश का पानी जमा होने से स्थिति भयावह
गड्ढे में प्रतिदिन फंस रहा है कोई वाहन
सुरसंड : एनएच 104 पर स्थानीय पीएचसी के समीप बने गड्ढे के चलते यात्रियों व वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. गड्ढे में प्रतिदिन वाहनों का फंसना आम बात हो गयी है. एनएच के अभियंता व प्रशासनिक अधिकारी करीब साल भर से उक्त समस्या का कोई ठोस उपाय करने के बजाय मौन धारण किये हुए हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन की नींद तभी खुलेगी जब गड्ढे में किसी वाहन के पलट जाने से किसी यात्री की मौत हो जायेगी. धरना-प्रदर्शन व अन्य माध्यमों से उक्त समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. फलत: उक्त गड्ढा दिन ब दिन जानलेवा बनता जा रहा है.
गड्ढे में पलट गया टेंपो: सोमवार की शाम सीतामढ़ी से आ रही एक टेंपो कीचड़ व गड्ढे में फंस गयी और बाद में पलट गयी. चालक जख्मी हो गया. संयोग था कि टेंपो पर एक भी यात्री नहीं था. उसके बाद भिट्ठा से सीतामढ़ी की ओर आ रही एक यात्री बस पलटने से बच गयी. मंगलवार को सामान भरा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया था. जब तक ट्रक कीचड़ से निकलता तब तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जल जमाव की समस्या को फिलहाल दूर कर लिया गया है. फिर भी स्थानीय लोगों को चिंता इस बात की है कि शीघ्र गड्ढा को नहीं भरा गया और एनएच की मरम्मत नहीं करायी गयी तो बारिश के इस मौसम में जलजमाव व कीचड़ की समस्या और गंभीर हो जायेगी.
कहते हैं सीओ व अभियंता: सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि एनएच पर बने गड्ढे की भराई करने का आदेश दे दिया गया है. यह काम शीघ्र करा कर आवागमन को सुचारू करा लिया जायेगा. इधर, एनएच के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गड्ढा व जलजमाव का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement