31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी में सहयोग की अपील

निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण विकास को धरातल पर उतारने में पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी अहम सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की दी गयी जानकारी शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन […]

निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण

विकास को धरातल पर उतारने में पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी अहम
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की दी गयी जानकारी
शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी इंदु सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण लोक तंत्र की आत्मा है. पंचायती राज गठन ने विकास को धरातल तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बढ़ा दी है. लोगों ने जिस विश्वास से उन्हें प्रतिनिधि चुना है. उसके लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि को होना जरूरी है.
डीडीसी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन के प्रतिनिधि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ के एन प्रसाद ने स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी देते हुये जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा के बारे में विस्तार से बताया. वही कालाजार के फैलाव रोकने, टीकाकरण से होने वाले लाभ समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं को लोगों से शेयर किया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत सरकार एक मजबूत सरकार है. जिसका सीधा संबंध समाज के अंतिम व्यक्ति तक होता है. वे लोगों की प्रत्येक समस्या को नजदीक से जानते हैं. जिससे विकास को गति दे सकते है. मौके पर उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने पूर्ण शराब बंदी में सहयोग की अपील की. मौके पर शिक्षा समेत अन्य अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें