पीएचइडी की अब तक की उपलब्धि है शून्य
Advertisement
अब बोखड़ा में भी सूखने लगे चापाकल
पीएचइडी की अब तक की उपलब्धि है शून्य अब तक नहीं लग सका एक भी चापाकल बोखड़ा : प्रखंड के भाउर व बनौल के बाद अब बोखड़ा पंचायत में चापाकल सूखने लगे हैं. तीनों गांवों में पेयजल को हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. […]
अब तक नहीं लग सका एक भी चापाकल
बोखड़ा : प्रखंड के भाउर व बनौल के बाद अब बोखड़ा पंचायत में चापाकल सूखने लगे हैं. तीनों गांवों में पेयजल को हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय अभियंता अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. यह कहने में दो मत नहीं कि करीब एक सप्ताह से जारी उक्त समस्या के निदान के प्रति पीएचइडी की अब तक की उपलब्धि शून्य है. चार-पांच दिनों से पीएचइडी के अभियंता के कसरत के बावजूद एक भी चापाकल नहीं लग सका है. चापाकल लगाने की कार्रवाई की जा रही है.
संयोग यह है कि भाउर व बनौल गांव के लोग अब तक अपना धैर्य नहीं खोये हैं और शांत हैं. जिस तरह से छोटी-छोटी समस्या को लेकर लोग आक्रोशित हो जाते हैं और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व सड़क जाम करने लगते हैं, पर पेयजल की इस गंभीर समस्या से जूझने के बावजूद उक्त दोनों गांव के लोग धैर्य से हैं और प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं जो बड़ी बात है.
बोखड़ा में 50 चापाकल ठप :
बोखड़ा पंचायत के वार्ड नंबर सात के दिनेश साह, महेंद्र साह, भूखन साह, सुरेश साह, श्याम सुंदर साह व भोला साह के अलावा झिटकी गांव के लोगों का भी चापाकल ठप पड़ गया है. करीब 50 चापाकलों से पानी नहीं निकलने की बात कही जा रही है. पीएचइडी के कर्मी अरूण लाल ने बोखड़ा पंचायत के ठप पड़े चापाकलों के पानी के लेयर की जांच की. श्री लाल ने बताया कि यहां भी पानी का लेयर 25 से 27 फीट नीचे चला गया है.
इधर, बनौल गांव के पांच-छह वार्डों के लोग दूसरे वार्ड से डब्बा व ट्रैक्टर से पानी ला रहे हैं. पानी के अभाव में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कहते हैं अभियंता : पीएचइडी के सहायक अभियंता अमर लाल रजक ने बताया कि भाउर गांव में जहां पर चापाकल लगाना है, वहां पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न है. मजदूरों को दूसरे जगहों से पानी लाना पड़ रहा है. इसी कारण चापाकल लगाने में विलंब हो रहा है. वैसे मंगलवार की शाम तक एक एवं रात तक दो चापाकल लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement