जनप्रतिनिधियों से निराश हो चुके हैं ग्रामीण
Advertisement
कीचड़ से पैदल चलना मुश्किल
जनप्रतिनिधियों से निराश हो चुके हैं ग्रामीण डीएम से सड़क के निरीक्षण की मांग 10 साल पहले बनी थी सड़क पिपराही : प्रखंड के अंबा जिहुली पथ अपने दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है. सड़क पर जल जमाव के कारण पैदल यात्री का भी इस पथ से कहीं आना जाना मुश्किल है. इस पथ […]
डीएम से सड़क के निरीक्षण की मांग
10 साल पहले बनी थी सड़क
पिपराही : प्रखंड के अंबा जिहुली पथ अपने दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है. सड़क पर जल जमाव के कारण पैदल यात्री का भी इस पथ से कहीं आना जाना मुश्किल है. इस पथ के आस पास अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. जिनका घर से निकलना मुश्किल है. चुनाव के समय जन प्रतिनिधि वादा आश्वासनों को सब्जबाग दिखाकर वोट प्राप्त कर लेते हैं. उसके बाद लौट कर फिर पांच वर्षो तक उस पथ की ओर नजर नहीं डालते हैं. इससे लोगों में रोष है. स्थानीय विधायक व एमपी दोनों में से किसी के प्रति ग्रामीणों में भरोसा नहीं पनप रहा है.
ग्रामीण उनसे उम्मीद भी खो चुके हैं. अब डीएम से निरीक्षण व कार्रवाई की मांग की है. डिग्री कॉलेज की स्थापना की खबर के बाद लोगों में डीएम के प्रति विश्वास बढ़ा है. ग्रामीणों ने डीएम से इस सड़क का निरीक्षण कर निर्माण की दिशा में पहल की मांग की है.
कहते है ग्रामीण: ग्रामीण रामनाथ साह, रवींद्र साह, बाबू लाल राम, कैलसिया देवी,आसमां खातून, चुनिया देवी, नागेंद्र साह, मो. कलीमुद्दीन का कहना है कि करीब 10 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था. उसके बाद से आज तक इस सड़क की सुधि किसी ने नहीं ली है. सड़क के दोनों तरफ लोग निवास करते हैं.
जिनके घर का पानी सड़क पर आता है. इस कारण सड़क पर जल जमाव व कीचड़ की स्थिति है. सबसे बड़ी समस्या नाला की है. आज तक सड़क के दोनों तरफ नाला नहीं बना है. गुलार भगत के घर से रत्नेश्वरी भगत के घर तक सड़क की हालत दयनीय है.
वहीं इदृष्य मियां व मनोज प्रसाद के घर से युगल साह के घर तक की सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रतिदिन इस पथ पर जाम की स्थिति रहती है. गंदगी व जल जमाव के मच्छर व अन्य जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ती जा रही है.
ग्रामीणों ने ईंट के द्वारा बरसात में आवागमन बहाल करने की मांग की है.स्थानीय अंबा उतरी के मुखिया रीना देवी के प्रतिनिधि संजस कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सकारात्मक पहल की जायेगा. कहा कि इस सड़क को प्राथमिकता सूची में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement