शिवहर : शिवहर पुलिस जेल से भागने के मामले में मुकेश पाठक को सबसे पहले रिमांड पर लेगी. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि कोर्ट में आवेदन कर दिया गया है. आदेश मिलते ही पुलिस उसे लाने के लिए कूच कर जायेगी. मुकेश पाठक को रिमांड पर लेने के बाद जेल से भागने व भगाने के मामले में कई गुत्थी सुलझेगी. हालांकि तत्कालीन एसपी शिव कुमार झा ने कर्तव्य पर मौजूद करीब छह सैफ के जवान को चयन मुक्त कर दिया था.
किंतु इस पूरे मामले का अनुसंधान जारी है. इस मामले में पुलिस उन सभी फाईलों को भी तलाश सकती है. जिसके तहत मुकेश को चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के पूरे घटनाक्रम की जांच में कई पदाधिकारी व जल कर्मी के बेनकाब होने की बात कही जा रही है. हालांकि यह पुलिस अनुसंधान का मामला है. किंतु इतना तय है कि मुकेश पाठक के भागने के मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
इस लिए इस मामले में शामिल लोगों को बेनकाब करने में पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ेगी.बताते चले कि 19 जुलाई 2015 को मुकेश पाठक सदर अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. टेक्नो पावर सुपरवाईजर हत्या में भी तह तक पुलिस पहुंच सकती है.