नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन व संकल्प सभा का आयोजन
Advertisement
महिला सशक्तीकरण से होगा चौतरफा विकास
नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन व संकल्प सभा का आयोजन शिवहर : नीय नबाव उच्च विद्यालय में गांव विकास मंच के तत्वावधान में सोमवार को नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन व संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शिवहर व पिपराही की महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष […]
शिवहर : नीय नबाव उच्च विद्यालय में गांव विकास मंच के तत्वावधान में सोमवार को नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन व संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शिवहर व पिपराही की महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज संगठन में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.
कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही चतुर्दिक विकास संभव है. मौके पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज संगठन के उद्देश्य के साथ प्रतिनिधियों के अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी गयी. मौके पर द हुंगर प्रोजेक्ट की प्रभारी शाहिना प्रवीण ने पंचायती राज संस्था में प्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित किया. कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जनता की आवाज है. उनको आम लोगों की समस्या को उचित मंच पर उठाना चाहिए. वही
जनसरोकार से जुड़ी कार्य को बिना किसी भेद भाव के काम करना व कराना सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में गांव विकास मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने मुखिया के दायित्व को रेखांकित किया.
वही वार्ड सदस्य को भी अधिकार की जानकारी देते हुये कर्तव्य बोध कराया है. मौके पर गुर्डि़या देवी, शबनम सिंह, रंजना कुमारी, प्रतिमा सिंहा,रीना देवी, रानी सिंह, कविता देवी, अनिता देवी, नेमत जहां खातून,रीना देवी, रंजू कुमारी, शशिकला देवी, रंभा देवी, रणविजय, सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement