29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता ने ही की थी बेटी की गला घोंट हत्या

मामले में मृतक का चाचा गिरफ्तार 27 जून 2016 को ही अपहर्ता के चंगुल से मुक्त हो गयी थी युवती शिवहर : मपुर भटहां थाना के भोरहां की अपहृत लड़की स्वीटी कुमारी के अपहरण व उसके बाद उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुुलझा लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय […]

मामले में मृतक का चाचा गिरफ्तार

27 जून 2016 को ही अपहर्ता के चंगुल से मुक्त हो गयी थी युवती
शिवहर : मपुर भटहां थाना के भोरहां की अपहृत लड़की स्वीटी कुमारी के अपहरण व उसके बाद उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुुलझा लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुये कहा कि स्वीटी की हत्या उसके पिता सुनील कुमार सिह, मां आशा देवी व चाचा ने गले में रस्सी का फंदा डालकर कर दी थी. इस मामले में चाचा अनिल कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मां व पिता फरार है. इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी बोलेरो को भी बरामद कर लिया है.
एसपी ने बताया कि 27 जून 2016 को अपहर्ता के चंगुल से मुक्त हो गयी थी, उसके बाद उसके परिजनों ने उसे तीन दिनों तक नजर बंद रखा था. एक जून की रात में उसे बोलेरो से मामा घर जाने के बहाने से माता-पिता व चाचा शिवहर ले आये. राजस्थान चौक पर कोल्ड ड्रिंक में नशा की गोली मिलाकर उसे पिला दी. उसके बाद माधोपुर अनंत व सुगिया कटसरी सरेह में एक मूंग की खेत में ले जाकर उसके गले में फंदा डालकर हत्या कर दी व शव को वही छोड़ दिया.
पुलिस ने स्वीटी के शव को 2 जून 2016 को बरामद कर लिया. उसके बाद पुलिस का अनुसंधान हत्या के मामले में गुत्थी सुलझाने के लिए हुआ. मोबाइल कॉल के विश्लेषण व टावर लोकेशन की जांच से मामले के तह तक पुलिस पहुंच सकी कि हत्या उसके परिजनों ने ही की है. एसपी ने बताया कि स्वीटी के पिता ने 15 मई 2015 को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने मोबाइल दुकानदार माली निवासी संतोष कुमार को गिरफतार कर लिया. जबकि एक अन्य अभियुक्त अमरेश कुमार को तलाश कर रही थी. इसी बीच स्वीटी का शव बरामद हो गया. पुलिस सक्रिय हो गयी. उधर अमरेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच व पूछताछ में जो मामला सामने आया उसके अनुसार फर्जी शादी कर अमरेश ने उसका योन शोषण भी किया. पूछताछ में पता चला कि अमरेश में लड़की को 27 मई 2016 को ही मुक्त कर दिया था. इधर लड़की के परिजन ने शव को पहचानने का भी दावा कर दिया.
जिससे पुलिस को पूरा मामला ऑनर किलिंग का लगा. पुलिस ने जांच शुरू की. जो मामला सामने आया. उससे मां बेटी व पिता, चाचा का रिश्ता तार-तार होता नजर आया. अनुसंधान एसडीपीओ प्रीतिश कुमार के पर्यवेक्षण में किया गया. अनुसंधान में नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, पुअनि अभिमन्यु यादव, दया नंद साह, विनय कुमार, राजकुमार झा, प्रेम शंकर पासवान, हवलदार विश्वनाथ सिंह समेत कई शामिल थे.
भाई जी का घर कुर्क
पुरनहिया़ थाना पुलिस ने अशोगी निवासी हरेंद्र सहनी उर्फ भाई जी का घर कुर्क कर दिया है. उसके विरूद्ध सोनवरसा थाना कांड संख्या 62/16 में कुर्की जप्ती वारंट कोट द्वारा जारी किया गया था. कुर्की जप्ती वारंट तामिला कराने में अनि संजीव कुमार, चौकीदार राजकिशोर प्रसाद, पुरनहिया प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार,सअनि मोहन प्रसाद यादव समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें