10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनौल व भाउर में नहीं लग सके चापाकल

बीडीओ ने विकास मित्रों से कराया सर्वे भाउर में 184 एवं बनौल में 200 चापाकल सूखे बोखड़ा : खंड के बनौल गांव में तीन दिन एवं भाउर गांव में पांच दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दोनों गांवों में एक-एक कर चापाकल सूख रहे हैं. प्रतिदिन करीब दर्जन भर चापाकल ठप हो […]

बीडीओ ने विकास मित्रों से कराया सर्वे

भाउर में 184 एवं बनौल में 200 चापाकल सूखे
बोखड़ा : खंड के बनौल गांव में तीन दिन एवं भाउर गांव में पांच दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दोनों गांवों में एक-एक कर चापाकल सूख रहे हैं. प्रतिदिन करीब दर्जन भर चापाकल ठप हो रहे हैं. बड़ी संख्या में चापाकलों के ठप हो जाने से दोनों गांवों के आठ वार्डों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बावजूद इसके एक तरह से पीएचइडी विभाग के अभियंता सजग नहीं हैं. पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर पीएचइडी की ओर से अब तक दोनों गांवों में एक भी चापाकल नहीं लगाया गया है. सोमवार को चार चापाकल की सामग्री दोनों गांव में ले जायी गयी.
दोनों गांवों के 384 चापाकल सूखे
बीडीओ महेश्वर पंडित द्वारा विकास मित्रों से दोनों गांवों के सूखे चापाकलों का आंकड़ा जुटाया गया है जो काफी चौंकाने वाला है. जिला को भी रिपोर्ट भेजी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार भाउर में 184 एवं बनौल में अब 200 चापाकल सूख गये. बनौल गांव की महिलाओं ने बताया कि पानी की कमी से दैनिक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आखिर कब तक बच्चे डब्बा से पानी लायेंगे और ट्रैक्टर से पानी ढ़ोया जायेगा. जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या के निदान के लिए अब तक आश्वासन हीं दिया जा रहा है.
चार चापाकल की सामग्री के साथ पहुंचे अभियंता
इधर, पीएचइडी के सहायक अभियंता अमरलाल रजक चार चापाकल की सामग्री के साथ भाउर गांव पहुंचे. बताया कि दोनों गांवों में दो-दो चापाकल लगाया जायेगा. भाउर में पानी का लेवल अब 35 फुट नीचे चला गया है. श्री रजक ने ग्रामीणों से कहा कि अगर 20 गुणा 20 सरकारी जमीन का सीओ से एनओसी करा कर उपलब्ध कराया जाता है तो वहां पर मिनी जलापूर्ति का निर्माण कराया जायेगा. एक पंचायत में दो योजना का कार्यान्वयन संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें