31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कर्मचारी प्रमोद निलंबित

शिवहर : डीएम राजकुमार ने डुमरी कटसरी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार झा को निलंबित कर दिया है. सीओ मनोज कुमार द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए प्रतिवेदन दिया गया था. सीओ का आरोप था कि श्री झा साप्ताहिक बैठक में भाग नहीं लिये, अग्नि कांड से प्रभावित परिवार से संबंधित प्रतिवेदन […]

शिवहर : डीएम राजकुमार ने डुमरी कटसरी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार झा को निलंबित कर दिया है. सीओ मनोज कुमार द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए प्रतिवेदन दिया गया था. सीओ का आरोप था कि श्री झा साप्ताहिक बैठक में भाग नहीं लिये, अग्नि कांड से प्रभावित परिवार से संबंधित प्रतिवेदन देने में विलंब करते है. दाखिल खारिज का प्रतिवेदन ससमय देने से कतराते हैं.

इनके द्वारा दिया गया जाति व अन्य प्रतिवेदन भ्रामक व विरोधाभासी दिया जाता है. दखल दहानी शिविर का उनके द्वारा उपेक्षा किया जाता है. वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित हो जाते हैं साथ ही प्रभार सौंपने संबंधी आदेश का भी उनके द्वारा पालन नहीं किया जाता है.सीओ के इस आरोप के बाबत राजस्व कर्मचारी से जवाब तलब किया गया. उन्होंने जवाब में आरोप को बेबुनियाद बताया किंतु कोई साक्ष्य नहीं दे सके.

उसके बाद मामले की जांच डीसीएलआर द्वारा की गयी. जिसमें उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता व वरीय पदाधिकारी का आदेश नहीं मानने को लेकर उन्हें निलंबित करते हुए उनका कार्यक्षेत्र तरियानी प्रखंड निर्धारित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें