माॅनसून. मंगलवार की हुई बारिश से तापमान में आयी गिरावट, गरमी से मिली राहत
Advertisement
रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
माॅनसून. मंगलवार की हुई बारिश से तापमान में आयी गिरावट, गरमी से मिली राहत किसान इस पानी को नहीं मान रहे पर्याप्त मक्का फसल को मिली राहत शिवहर : विगत 24 घंटे से जारी रिमझिम वर्षा से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है. वर्षा से किसानों में एक आस जगी है कि […]
किसान इस पानी को नहीं मान रहे पर्याप्त
मक्का फसल को मिली राहत
शिवहर : विगत 24 घंटे से जारी रिमझिम वर्षा से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है. वर्षा से किसानों में एक आस जगी है कि वर्षा होगी व खरीफ की उनकी फसल अच्छी होगी. विगत कई दिनों से उमसभरी गर्मी व कड़ाके के धूप से किसान हलकान थे.
इस वर्षा से उनके ललाट पर राहत की लकीरें दिखाई देने लगी है. अब तक धान का बिचड़े नहीं गिराने वाले किसान वर्षा के बाद धान का बिचड़ा गिराने की योजना बनाने लगे. हालांकि अब तक की वर्षा को किसान धान की खेती के लिए पर्याप्त वर्षा नहीं मान रहे है. इस वर्षा से तापमान में गिरावट जरूर हुई है. जिससे गरमी से हलकान लोगों को राहत है.
प्रगतिशील किसान फुलकाहां निवासी महबूब आलम का कहना है कि किसान वर्षा नहीं होने के कारण किसान वैकल्पिक खेती में मक्का आदि के खेती करने लगे थे. किंतु वर्षा ने एक आस जगा दी है. अब किसान का झुकाव धान की खेती की ओर होने लगा है. इधर वर्षा के कारण शिवहर शहर की सूरत बदरंग हो गयी है.
नगर के पेट्रोल पंप से जीरो माइल चौक तक जल जमाव की स्थिति है. वहीं नगर के वीआइपी मोहल्ला सेंट्रल बैंक रोड में सड़क पर जल जमाव हो गया है. जिससे इस मोहल्ले की सूरत बदरंग हो गयी है. नाली के अभाव का दंश झेल रहे मोहल्लेवासी गंदगी व कीचड़ के बीच घर से शहर के मुख्य पथ तक जाने आने के लिए लाचार है. इंस्पेक्टर ऑफिस के पास सेंट्रल बैंक से पीछे करीब 30 फीट में जल जमाव की स्थिति है. जबकि नगर पंचायत कुंभकर्णी निद्रा में सोया है. इस पथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का आवासीय भवन, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का शाखा कार्यालय है.
वहीं रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल भी इसी पथ में चलता है. नर्सिंग होम भी इस पथ में है. बावजूद इसके विभागीय पदाधिकारी की नींद नहीं खुल रही है. शिवहर ब्लाॅक रोड में भी निबंधन कार्यालय के पास से पछियारी पोखर तक सड़क जगह जगह जर्जर हो गया है. जिस पर हल्की वर्षा में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है.
इस पथ पर गंदगी व कीचड़ से पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. इधर वर्षा के कारण शहर में भी करीब दो बजे तक चहल पहल कम रही. किंतु ईद की खरीदारी करने वाले लोग वर्षा की परवाह किये बिना खरीदारी में लीन दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement