शिवहर : नगर थाना पुलिस ने एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के निर्देश के आलोक में शिवहर यज्ञ मेला गाछी में जुआ खेल रहे पांच जुआरी को गिरफ्तार किया है.
इसमें शिवहर वार्ड 13 निवासी अजय कुमार, वार्ड छह निवासी मुकेश कुमार, वार्ड नंबर चार निवासी उपेंद्र साह, वार्ड 9 निवासी विरेंद्र चौधरी का नाम शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो बंडल ताश, 5,660 रुपये, एक पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर-55 ए 6817 बरामद किया है.
एसपी द्वारा नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. जिसमें पुअनि विनय कुमार,मनीष भारती, अरविंद कुमार, रंधीर कुमार, पिंटू कुमार, सतीष एक्का, रीकेंद्र कुमार आदि का नाम शामिल है.