मांगें. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का किसान भवन पर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन
Advertisement
30 दिन के अंदर करें अनुदान का भुगतान
मांगें. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का किसान भवन पर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरना शिवहर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला इकाई द्वारा स्थानीय किसान भवन के पास एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने […]
विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरना
शिवहर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला इकाई द्वारा स्थानीय किसान भवन के पास एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने की.
मौके पर जिला अध्यक्ष ने धरना के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि मृत शिक्षकों के आश्रित को चार लाख रुपये अनुदान की राशि एक माह के अंदर भुगतान किया जाना चाहिए. कहा कि सरकार सेवा शर्त को अविलंब प्रकाशित करे.वहीं पूर्ण वेतनमान 9300-34800 लागू करे.
उन्होंने शिक्षकों की समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों का वेतन ईद पर्व के अवसर पर हर हाल में भुगतान किया जाना चाहिए. सरकार के उदासीनता के कारण अभी तक भुगतान लंबित है. वहीं शिक्षक आशुतोष कुमार रोहित ने कहा कि भूखे पेट शिक्षा दान कब तक की जायेगी. वेतन भुगतान लंबित रहने से शिक्षक हलकान हैं. वे आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे है.
ईद जैसे पर्व पर भी भुगतान नहीं किया जाना सरकार के संवेदनहीनता को दर्शाता है. मौके पर सचिव नवनीत कुमार मनोरंजन ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति क्रमश: 8,12 व 16 वर्ष के अंतराल पर किया जाना चाहिए. मौके पर अन्य शिक्षक नेताओं ने अपनी समस्याओं को रखा व सरकार के दोहरी नीति के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर मुकेश कुमार यादव, बिगू पासवान, खालिद अनवर, मो असगर अली, नवीन कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement