सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने फिर चोरी को अंजाम दिया. इस बार मुकेश कुमार पिता रामनरेश चौधरी का घर चोरों के निशाने पर रहा. चोरों ने घर से सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब पांच लाख की चोरी की है. सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन किया. चोरी का सुराग तलाशने के लिए मुजफ्फरपुर से श्वान दस्ता को बुलाया गया है.
श्वान दस्ता पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया, मगर चोरों का सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने संदेह के आधार पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने 13 भर सोना के जेवरात, एक किलोग्राम चांदी, कीमती कपड़ा व अन्य सामान समेत पांच लाख की चोरी हुई है. मालूम हो कि पिछले एक वर्ष के दौरान उक्त गांव में चोरी की कई घटनाएं हुई है.